फ्रांस में एक शख्स इतनी हैवानियत पर उतर आया कि उसने पहले अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर पुरुषों को उसका रेप करने दिया. गुरुवार को 72 साल के डोमिनिक पेलिकॉट को गिसेले पेलिकॉट के साथ दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया गया लेकिन दुर्भाग्य ये है कि कोर्ट ने उसे केवल 20 साल की सजा सुनाई.
गिसेले का रेप करीब एक दशक तक किया गया, कोर्ट ने गिसेले के पति की सहमति पर गिसेले का रेप करने वाले 50 अन्य अभियुक्तों को भी दोषी ठहराया. पेलिकॉट ने उस पर लगाए गए सारे आरोपों को स्वीकार कर लिया और जब उसे दोषी ठहराया गया तो वह चुपचाप खड़े होकर देखता रहा.
तीन महीने तक चली सुनवाई
रिटायर्ड इलेक्ट्रिशियन और एस्टेट एजेंट की प्रताड़ित पत्नी भी अदालत में मौजूद थी. मामले की सुनवाई साढ़े तीन महीने तक चली और गिसेले हर सुनवाई पर मौजूद रही. जिन 50 लोगों ने गिसेले का रेप किया था वे सभी पुरुष अलग-अलग क्षेत्रों से थे, उनमें से कई शादीशुदा पिता थे जिनकी आयु 26 साल से 73 साल के बीच थी. गिसेले ने बताया कि उनका पति उन्हें एक चिथड़े की गुड़िया और एक कचरे की थैली की तरह समझता था. महिलाओं के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार और यौन हिंसा जैसे अक्सर वर्जित विषयों को उजागर करने के कारण वह अब एक नारीवादी प्रतीक बन गई हैं.
Gisèle Pelicot walking to take the stand today, her strength echoing in every step:
— David Challen (@David_Challen) October 23, 2024
“It’s not for us to have shame, it’s for them,” she told the court.
"I want all women who have been raped to say: Madame Pelicot did it, I can too. I don't want them to be ashamed any longer," pic.twitter.com/Dc4cUYXDFJ
पेलिकॉट को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा
पेलिकॉट को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई जो फ्रांस में 20 साल की होती है जबकि अन्य दोषियों को 10 से 18 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि गिजेले ने इस सजा पर कहा कि जेल की चार दीवारों में 20 साल गुजारना यह बहुत भी है और काफी भी नहीं है.
डोमिनिक पेलिकॉट 2020 से रिमांड पर है, उसे माजान में परिवार के घर के पास एक सुपरमार्केट में महिलाओं की स्कर्ट के ऊपर से अवैध तस्वीरें लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिस ने उसकी डिवाइस की तलाशी ली तो उसके कंप्यूटर ड्राइव में 20,000 से अधिक अश्लील तस्वीरें और वीडियो मिले.
मैं एक कुत्ते की तरह अकेले मर जाऊंगा
पेलिकॉट ने अदालत में कहा था, 'मुझे पता है कि मुझे 20 साल की सजा होगी, मैंने सब कुछ खो दिया है. मैं एक कुत्ते की तरह अकेले मर जाऊंगा. मैं बलात्कारी हूं और अन्य सभी आरोपी भी बलात्कारी हैं.' अन्य 50 बलात्कारियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कई साल लगे. वहीं पेलिकॉट ने न्याय पाने के लिए अदालत में उन तस्वीरों को दिखाया जिससे ये साबित हो सका कि रेप करने के दौरान वो पूरी तरह से बेहोश थीं.
गिसेले पेलिकॉट ने कहा वह दुनिया भर में उन सभी लोगों, महिलाओं और पुरुषों के लिए लड़ रही हैं, जो यौन हिंसा के शिकार हैं,' उन्होंने आगे कहा: 'अपने चारों ओर देखिए - आप अकेले नहीं हैं.' आरोपी पेलिकॉट ने अदालत को बताया कि वह अपनी पत्नी गिसेले को खाने-पीने की चीजों में ड्रग्स देता था जिससे वह घंटों बेहोश रहती थी.