menu-icon
India Daily

पग के साथ 3 साल तक कई बार सेक्स करने वाले पति-पत्नी हो हुई सजा, जज बोले- ऐसी हैवानियत पहले कभी नहीं देखी

इंग्लैंड में एक पति-पत्नी को अपने पालतू कुत्ते के साथ कई बार सेक्स करने के आरोप में सजा सुनाई गई है. पति पत्नी को कुत्ते का साथ सेक्स करने में मदद करता था. पशु चिकित्सक ने कहा कि इस क्रूरता के दौरान कुत्ते चार्ली को कितने दर्द से गुजरना होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In England couple was sentenced for Physical relationship with pug

शेफील्ड, इंग्लैंड में एक दंपति ने अपने पालतू पग कुत्ते के साथ तीन साल तक यौन शोषण किया, जिसके बाद पिछले सोमवार को अदालत ने उन्हें सजा सुनाई. इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. ग्राहम मार्शल नाम के शख्स को, जो खुद इस घिनौने कृत्य में शामिल नहीं था, लेकिन कई अपराधों में दोषी पाया गया, साढ़े पांच साल की जेल की सजा दी गई. वहीं, उसकी साथी पेज रीनी को नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई, जिसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया.

जज बोले करियर का सबसे भयावह मामला

शेफील्ड क्राउन कोर्ट में जज जेरेमी रिचर्डसन केसी ने इस मामले को अपने करीब पांच दशक के करियर का सबसे भयावह मामला बताया. जज ने कहा कि पेज रीनी पर “कुछ हद तक दबाव” था, लेकिन वह फिर भी इस क्रूरता के लिए जिम्मेदार थी. जज ने रीनी से कहा, “तुमने कभी भी इन मांगों को ठुकराया नहीं.” उन्होंने आगे बताया कि मार्शल की “विकृत यौन कल्पनाओं” ने ही उनके पालतू कुत्ते चार्ली के साथ इस दुर्व्यवहार को बढ़ावा दिया.

टिकटॉक पर साझा कीं तस्वीरें, कुत्ते को कहा “मम्मी”
अदालत में यह खुलासा हुआ कि इस दंपति ने अपने कृत्यों की तस्वीरें टिकटॉक पर एक-दूसरे के साथ साझा की थीं. मार्शल ने इन तस्वीरों को “बेहद उत्तेजक और शानदार” बताया, जबकि रीनी ने कहा, “काश मैं अभी तुम्हें पा सकती.” सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि मार्शल कुत्ते से बात करते वक्त रीनी को “मम्मी” कहता था. जज रिचर्डसन ने कहा कि एक पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के अनुसार, चार्ली को इन कृत्यों के दौरान दर्द और तनाव का सामना करना पड़ा होगा.

कई बार किया कुत्ते का यौन शोषण
इस जोड़े ने फेसबुक पर अपनी जिंदगी को सामान्य दिखाने की कोशिश की थी. उनकी तस्वीरों में वे हॉट टब में मस्ती करते और सेल्फी लेते नजर आए. इन तस्वीरों में वे एक खुशहाल और कानून का पालन करने वाले जोड़े की तरह दिखते थे. लेकिन अदालत में उनके काले राज खुल गए. रीनी 17 साल की उम्र से मार्शल के साथ रिश्ते में थी, और दोनों ने अगस्त 2019 से दिसंबर 2022 तक कम से कम पांच बार अपने कुत्ते का यौन शोषण किया.

मार्शल को 2019 में पहली बार तब पकड़ा गया जब उसके पास बच्चों की अवैध तस्वीरें मिली थीं. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में बच्चों के शोषण और पशु क्रूरता के सबूत मिले. इसके अलावा, उसने महिलाओं के शौचालय में छिपा हुआ कैमरा लगाकर लोगों की निजी जिंदगी में सेंध लगाने की कोशिश की थी. मार्शल पर कई आरोप लगे, जिनमें पशु के साथ यौन कृत्य में सहायता करना, ऐसी गतिविधियों की व्यवस्था करना, अश्लील सामग्री रखना, बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाना और रखना, और छिपकर निगरानी करना शामिल हैं.

मार्शल को सुनाई गई पांच साल की सजा
मार्शल को पांच साल की जेल की सजा दी गई. जज ने कहा कि वह “यौन विकृति के दलदल में डूबा हुआ था.” वहीं, रीनी को पशु क्रूरता और संबंधित तस्वीरें रखने के कई आरोपों में दोषी ठहराया गया. उसे नौ महीने की सजा दी गई, जो दो साल के लिए निलंबित है. उसे 30 पुनर्वास सत्र पूरे करने होंगे और 10 साल तक निगरानी में रहना होगा. दोनों पर जानवरों को रखने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.

लोगों का गुस्सा फूटा
इस मामले ने लोगों में गुस्सा और दुख पैदा किया है. जज ने कहा, “इस गरीब, असहाय प्राणी के साथ जो हुआ, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है.” यह घटना न केवल कानून के प्रति सख्ती की मांग करती है, बल्कि पशुओं के अधिकारों पर भी गंभीर सवाल उठाती है.