'रिहा नहीं किया तो छुड़ा लेंगे...', इमरान खान के लिए प्रदर्शन कर रहे PTI समर्थकों की रैली पर गोलीबारी!
PTI Rally: एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद इमरान खान के समर्थक अब उन्हें रिहा कराने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. पीटीआई समर्थकों ने रविवार को इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली की. हालांकि, इस रैली में खूब हंगामा भी हुआ. अब पीटीआई के नेता आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने गोलियां चलाईं जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे समय से जेल में हैं. उनको रिहा कराने के लिए कानूनी लड़ाई चल रही है. अब उनके समर्थक सड़क पर उतर आए हैं और उन्हें रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि अगर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो वे जबरन छुड़ाकर ले जाएंगे. रविवार शाम से ही जुटे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने अब आरोप लगाए हैं कि उनकी रैली पर सेना और पुलिस ने फायरिंग की. इसी तरह के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिनमें गोलीबारी हो रही है.
पीटीआई के ये समर्थक इस्लामाबाद के मवेशी मैदान में सभा के लिए जा ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके चलते पुलिस और पीटीआई समर्थकों में जमकर टकराव हुआ. पुलिस पर हुए पथराव की वजह से कई अधिकारी घायल हुए. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और जमकर लाठियां भी बरसाईं. वहीं, पीटीआई समर्थकों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पुलिस की ओर से गोलीबारी की गई. इस टकराव के बाद प्रशासन ने देर शाम इस्लामाबाद में रैली की अनुमित दे दी और इस रैली में भारी भीड़ इकट्ठा हुई.
कई लोगों की गई जान
पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने दावा किया है कि इस्लामाबाद में हुई इस रैली में हुई फायरिंग में 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पाकिस्तान सेना ने इस घटना से खुद को अलग करते हुए इस पर हैरानी जताई है. इन घटनाओं के बारे में पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज का कहना है कि इमरान खान पाकिस्तान में अराजकता फैला रहे हैं लेकिन हुकूमत इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और वह किसी से डरने वाली नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अमीन अली ने कहा है कि अगर दो हफ्ते के अंदर इमरान खान को रिहा नहीं किया जाता है तो उन्हें रिहा करा लिया जाएगा. अमीन ने कहा कि वह खुद इस काम की अगुवाई करेंगे और पहली गोली खाने के लिए भी वह तैयार हैं. बताते चलें कि इमरान खान 5 अगस्त 20023 से ही जेल में हैं. उन्हें भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल भेज दिा गया था.
हालांकि, फर्जी निकाह मामले में वह बरी हो चुके हैं और इस्लाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें बरी भी कर दिया था. हालांकि, इस आदेश के 5 घंटे बाद ही नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने इमरान खान को तोशाखाना से जुड़े एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया था.