menu-icon
India Daily

 इमरान खान के AI अवतार ने पाक सियासत में मचाई खलबली! जेल से दिए गए भाषण को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा  

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं लेकिन उनके भाषण ने पूरे पाक की सियासत में भूचाल ला दिया है. उनका यह भाषण धडल्ले से वायरल हो रहा है. पीटीआई ने दावा किया कि उनकी वर्चुअल रैली को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Imran

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया टीम को धन्यवाद 
  • अगस्त से जेल में बंद हैं इमरान 

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं लेकिन उनके भाषण ने पूरे पाक की सियासत में भूचाल ला दिया है. उनका यह भाषण धडल्ले से वायरल हो रहा है. मजे की बात यह है कि यह भाषण उन्होंने 17 दिसंबर की रात को दिया. यह उनकी सोशल मीडिया की मदद से संभव हो पाया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) ने दावा किया कि उनकी वर्चुअल रैली में 50 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. 


सोशल मीडिया टीम को धन्यवाद 

पीटीआई के फाउंडर इमरान खान का ए-आई जनरेटेड बयान दिखाया गया.इमरान के चार मिनट लंबे भाषण में उनकी ओर से सोशल मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया. उनके भाषण में इस बात पर भी जोर दिया गया कि पार्टी को रैलियों को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी. उनके सदस्यों को परेशान किया जाता रहा और उनका अपहरण होता रहा. 

 

जेल से क्या कहा इमरान ने? 

- आप सब  सोच रहे होंगे कि मेरा जेल में क्या हाल है लेकिन मैं आपको बता दूं कि कैद में रहना मेरे लिए इबादत जैसा है.


- मैं मुल्क और लोगों के लिए जान कुर्बान करने को तैयार हूं. जेल में तारीख, मजहब और साहित्य को मैंने कुरान के साथ पढ़ा है. मैंने तमाम किताबों को पढ़ा है और उनको पढ़ने के बाद मैं खुद को मजबूत महसूस कर रहा हूं.


- मेरे लिए आजादी का सामान्य अर्थ है कि हमारे देश का निजाम आईन के मुताबिक चले. 

अगस्त से जेल में हैं बंद 

क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान को इस सील पांच अगस्त को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. इमरान पर 2018-22 के बीच तोहफों को बेचने और उससे प्राप्त धन को छिपाने के आरोप थे. कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद वह फिलहाल जेल में बंद हैं.उन पर पांच साल तक चुनाव लड़ने का भी प्रतिबंध लगाया था.