menu-icon
India Daily

इमरान खान के तीखे बोल कहा- जनरल बाजवा ने चलाई हमारी सरकार, नवाज सिर्फ कठपुतली

Pakistan News: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर निशाना साधा है. इमरान ने उन पर सरकार के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Imran

हाइलाइट्स

  • नवाज शरीफ सेना की कठपुतली 
  • चुनाव में होगी पीटीआई की जीत 

Pakistan News: पिछले साल अगस्त से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बनी अदालत में पेश किया गया. अदालती कार्यवाही को कवर करने के लिए कुछ पत्रकारों को भी मंजूरी दी गई. इनसे बातचीत करते हुए इमरान ने दावा किया कि जब वह प्रधानमंत्री थे उस समय आर्मी चीफ जनरल बाजवा सरकार चलाते थे.

नवाज शरीफ सेना की कठपुतली 

अगले महीने होने वाले आम चुनाव को लेकर इमरान खान ने कहा कि अगर किसी आसमानी ताकत ने चुनावों में दखल नहीं दिया तो मेरी पार्टी पीटीआई ही यह चुनाव जीतेगी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इशारों ही इशारों में सेना की कठपुतली करार दिया.


चुनाव में होगी पीटीआई की जीत 

चुनाव के बारे में सवाल पूछे जाने पर खान ने कहा कि अगले चुनाव में हम ही जीत हासिल करेंगे. हम सिर्फ एक ही स्थिति में चुनाव में हार का सामना कर सकते हैं जब कोई अन्य ताकत इसमें दखल दे. मैं जानता हूं कि मुझे किसके इशारे पर जेल में रखा गया है. 

शुरुआत में बाजवा के साथ ट्यूनिंग अच्छी थी

पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बारे में पूछे जाने पर खान काफी झल्ला गए. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं थी. इसका फायदा आर्मी चीफ ने उठाया.बाजवा सरकार चलाने में अहम भूमिका अदा करने लगे. यह बात सही है कि शुरुआत में हमारी ट्यूनिंग अच्छी थी लेकिन बाद में वे हमें कंट्रोल करने की कोशिश करने लगे.