menu-icon
India Daily

'सुधर जाओ वरना छोड़ देंगे परमाणु बम', बेंजामिन को ईरान ने दी खुली धमकी, कांप गया इजराइल!

ईरान ने इजरायल को धमकी दी है और कहा कि अगर नहीं सुधरा तो परमाणु हमले करने से नहीं चूकेंगे. अगर हमें खतरा महसूस हुआ तो सारी युद्ध नीति भूल जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Israeli army

दुनिया के कई देश जंग में जल रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध 2022 से चल रहा है, इधर हमास और इजरायल के बीच भी भयंकर जंग जारी है. हजारों लोगों की जान चली गई है, लेकिन ईरान परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. ईरान ने इजरायल को धमकाते हुए कहा कि अगर हमें खतरा महसूस हुआ तो परमाणु बम मारने से नहीं चूकेगा. 

ईरान ने ये धमकी इजरायल को दी है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार ने कहा है कि इजरायल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अगर हमें खतरा महसूस हुआ तो सारी युद्ध नीति भूल जाएंगे. 

पिछले कुछ महीनों से इजरायली सरकार ने हमास को खत्म करने के चक्कर में मीडिल ईस्ट के कई देशों से पंगा ले लिया है. पहले उसने गाजा शहर में कत्लेआम मचाया और अब हमास को खत्म करने के लिए राफा में नरसंहार के लिए कदम बढ़ा दिए हैं.

परमाणु नीति को बदलने पर मजबूर न करे इजरायल

इजरायल ने ईरान के भी कई इलाकों में हवाई हमला किया. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर ड्रोन अटैक किया. दुश्मनी हर दिन गहरी होती जा रही है. ईरान के सर्वोच्च  नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार ने कहा है कि इजरायल से तेज होती दुश्मनी ने उसे अपनी परमाणु नीति को बदलने पर मजबूर कर दिया है. खामेनेई के सलाहकार ने दुनिया को डरा दिया है. एक और महायुद्ध की संभावना है. 

गाजा के बाद राफा शहर की बारी

ईरान का इजरायल को परमाणु हमले की धमकी देना खतरे की घंटी है. जब दुनिया पहले से ही दो महायुद्ध को देख रही है. रूस ने यूक्रेन को तबाह कर दिया है. अभी भी हमले जारी है. उधर गाजा श्मशान बना हुआ है. हर दिन हो रहे हमलों से पूरा गाजा पट्टी खंडहर बना गया है. अब राफा शहर में नरसंहार का खतरा मंडरा रहा है. इजरायली सेना राफा पर कभी भी हमला कर सकती है.

ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर

खर्राजी ने कहा कि  परमाणु बम बनाने का हमारा कोई निर्णय नहीं है, लेकिन अगर ईरान को इजरायल से खतरा महसूस होता है तो हमारे पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा. ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है. सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर बमबारी के जवाब में ईरान इजरायल पर मिसाइलों की बौछार किया. अब ईरान सीधे परमाणु हमले की धमकी दे रहा है.