Pakistan News: IMF ने फिर दिया पाकिस्तान को झटका, विदेशी कर्ज में की बड़ी कटौती

Pakistan News: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF) ने फिर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. IMF ने फिर से पाकिस्तान को मिलने वाले विदेशी लोन की जरूरत को घटा दिया है.

Shubhank Agnihotri

Pakistan News: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF) ने फिर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. IMF ने फिर से पाकिस्तान को मिलने वाले विदेशी लोन की जरूरत को घटा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ ने पाक की विदेशी मुद्रा जरूरत को कम करके 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है. अमेरिका ने इसमें 3.4 अरब डॉलर की कटौती की है.


आईएमएफ ने घटाई ग्रोथ रेट

समाचार एजेंसी ANI ने पाक अखबार ट्रिब्यून एक्सप्रेस के हवाले से बताया कि आईएमएफ ने वित्तीय वर्ष के लिए पाक के विदेशी लोन की आवश्यकता को संशोधित कर 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ ने पाक सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया और उसकी ग्रोथ रेट को घटाकर दो फीसदी कर दिया है.

छह अरब डॉलर ले चुका उधार 


पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस साल के अपने मुद्रास्फीति अनुमान को 25.9 फीसदी से घटाकर 22.48 फीसदी कर दिया है. ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, आईएमएफ ने इस साल जुलाई के अनुमानों की तुलना में इन आंकड़ों को फिर से समायोजित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के लिए आवश्यक विदेशी कर्ज 28.4 अरब अमेरिकी डॉलर से अब 25 अरब डॉलर कर दिया गया है. सरकार पहले से ही चार महीनों में छह अरब अमेरिकी डॉलर उधार ले चुकी है.


पाक विदेश मंत्रालय ने साधी चुप्पी 


पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन कमर अब्बासी ने इस मसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान की बची हुई जरूरतें लगभग 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर की हैं और 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर के कर्ज की कमी को पूरा करने का प्रयास हो रहा है.

 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ! पांच दिनों के अल्प युद्धविराम पर सहमत हुए इजरायल और हमास