menu-icon
India Daily

'वापस भेजे गए अवैध एलियंस', अमेरीकी अधिकारी ने जंजीरों में जकड़े भारतीयों का वीडियो पोस्ट कर लिखा

Illegal Indian Immigrants Video: अमेरिका के बॉर्डर पेट्रोल (USBP) के प्रमुख माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट C-17 से भारत भेजते हुए दिखाया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
America
Courtesy: X (Twitter)

Illegal Indian Immigrants Video: अमेरिका के बॉर्डर पेट्रोल (USBP) के प्रमुख माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट C-17 से भारत भेजते हुए दिखाया गया. वीडियो में दिखाया गया कि इन प्रवासियों के हथकड़ी और पैर में बेड़ियां लगी हुई थीं, जब वे विमान में चढ़ रहे थे. यह घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अवैध आप्रवासन पर कड़ी कार्रवाई के तहत हुई है.

वीडियो शेयर करते हुए बैंक्स ने लिखा, "USBP और पार्चनर्स ने सफलतापूर्वक अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजा, यह अब तक की सबसे लंबी डिपोर्टेशन फ्लाइट है जो मिलिट्री एयरक्राफ्ट से हुआ है. यह मिशन हमारे इमीग्रेशन लॉज को लागू करने और क्विक डेपोर्टेशन के कमिटमेंट को दर्शाता है." उन्होंने यह भी चेतावनी दी, "अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं, तो आपको वापस भेज दिया जाएगा."

भारत लौटे 104 अवैध भारतीय प्रवासियों में से ज्यादातर लोग अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर पकड़े गए थे. इन प्रवासियों ने दावा किया कि उन्हें एयरक्राफ्ट में बैठते समय हाथ में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां पहनाई गई थीं, जो ट्रैवल के दौरान भी हटाई नहीं गईं.  इस घटना के बाद, भारतीय संसद में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया और बजट सत्र के दौरान चर्चा की मांग की. 

संसद में जोरदार हंगामा हुआ और दोनों सदन स्थगित कर दिए गए. विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस तरह का व्यवहार मानवाधिकारों का उल्लंघन है और इसे अपमानजनक बताया. बता दें कि भारत लौटे 104 प्रवासियों में से 33 हरियाणा और गुजरात से हैं, जबकि पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3, और चंडीगढ़ से 2 प्रवासी शामिल हैं.