menu-icon
India Daily

'टेस्ला के खिलाफ गए तो भुगतनी होगी 20 साल की सजा', ट्रंप की सख्त चेतावनी

Tesla Protests: टेस्ला के विरोध में कई लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में लास वेगास स्थित टेस्ला की एक फैक्ट्री में आगजनी की एक गंभीर घटना सामने आई थी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump Elon Musk
Courtesy: Social Media

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला और उसके सीईओ एलन मस्क के खिलाफ विरोध करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रम्प ने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग टेस्ला को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब नेवादा के लास वेगास में टेस्ला की एक फैक्ट्री में आगजनी की घटना सामने आई है.

बता दें कि टेस्ला फिलहाल कई चुनौतियों से जूझ रही है. कंपनी बिक्री और उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में विफल रही है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों का भरोसा कमजोर हुआ है. इसके अलावा, एलन मस्क की व्यक्तिगत छवि भी टेस्ला की ब्रांड वैल्यू को प्रभावित कर रही है. वहीं लास वेगास में टेस्ला फैक्ट्री में आगजनी की घटना ने इस संकट को और गहरा कर दिया. इस मामले में जांच जारी है, लेकिन ट्रम्प ने विरोध करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ट्रम्प की सख्त चेतावनी

वहीं अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रम्प ने लिखा, ''जो लोग टेस्ला को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पकड़े जाएंगे, उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है और इसमें वित्तपोषक भी शामिल हैं. हम आपको ढूंढ रहे हैं.''

एलन मस्क के समर्थन में आए ट्रम्प

ट्रम्प ने एलन मस्क को एक 'महान अमेरिकी' बताते हुए कहा कि वह देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कट्टरपंथी वामपंथी ताकतें मस्क और उनकी कंपनियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही हैं. इसके अलावा ट्रम्प ने लिखा, ''एलन मस्क हमारे देश की मदद करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लेकिन कट्टरपंथी वामपंथी ताकतें टेस्ला और मस्क को अवैध तरीके से बहिष्कार करने की कोशिश कर रही हैं.''

ट्रम्प ने टेस्ला खरीदने का ऐलान किया

इसके अलावा आगे ट्रम्प ने यह भी ऐलान किया कि वह एलन मस्क के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए एक नई टेस्ला कार खरीदेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं कल सुबह एलन मस्क का समर्थन दिखाने के लिए एक नई टेस्ला खरीदने जा रहा हूं. अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करने के लिए उन्हें दंडित क्यों किया जाना चाहिए?'' इसके बाद, व्हाइट हाउस में एक टेस्ला कार के साथ ट्रम्प की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मस्क की मौजूदगी में उस कार को चलाया था.