menu-icon
India Daily

क्वेटा में बड़ा IED हमला, 10 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी की मौत; BLA ने ली जिम्मेदारी

IED Attack By Baloch Liberation Army: पाकिस्तान के क्वेटा में सड़क किनारे एक हमला हुआ है जिसमें दस पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
IED Attack By Baloch Liberation Army
Courtesy: X (Twitter)

IED Attack By Baloch Liberation Army: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने शुक्रवार को क्वेटा में सड़क किनारे हुए एक घातक बम हमले की जिम्मेदारी ली. इस हमले में दस पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और तीन घायल हो गए हैं. यह विस्फोट बलूचिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके मार्गट में हुआ. इसमें कथित तौर पर बम निरोधक दस्ते से संबंधित एक व्हीकल को निशाना बनाया गया है. 

बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, यह डिवाइस रिमोट-कंट्रोल इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस थी. विस्फोट के तुरंत बाद, बीएलए ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें सुदूर और पहाड़ी इलाके में हुए हमले को दिखाया गया. इस वीडियो में यहां देखें वीडियो:

BLA ने बताया पाकिस्तानी सैनिकों पर किया हमला: 

पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि पहले चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, बाद में बीएलए ने बयान देते हुए कहा कि दस सैनिक मारे गए और वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया. बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने यह भी कहा कि फ्रीडम फाइटर्स ने मार्गट में रिमोट-कंट्रोल आईईडी से पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया जिसमें व्हीकल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया और सभी 10 सैनिक भी मारे गए. 

बता दें कि यह हमला बीएलए  द्वारा किए गए हमलों की सीरीज का एक हिस्सा है. मार्च महीने में इस ग्रुप ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसके कारण लगभग 60 लोग मारे गए. बलूच विद्रोहियों और पाकिस्तानी सरकार के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष में एक और बड़ी कार्रवाई है.