menu-icon
India Daily

गाजा में इजरायली सैनिकों ने 250 बंधकों को छुड़ाया, हमास के 60 आतंकियों को किया ढेर, देखें ऑपरेशन का वीडियो

IDF Released Footage: इजरायल ने हमास के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाकर हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाया.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
गाजा में इजरायली सैनिकों ने 250 बंधकों को छुड़ाया, हमास के 60 आतंकियों को किया ढेर, देखें ऑपरेशन का वीडियो

IDF Released Footage: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 7 अक्टूबर के संघर्ष जारी है. दोनों देश के बीच जारी इस संघर्ष में अब तक कई हजार लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच इजरायल ने हमास के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया है. इजरायल द्वारा जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली डिफेंस फोर्सेस के जवान गाजा फेंस स्थित एक परिसर में घुसकर हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाते हुए नजर आए.

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. IDF ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इजरायली सेना ने गाजा सिक्योरिटी फेंस के नजदीक एक बड़ा लाइव ऑपरेशन करते हुए हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 250 बंधकों को छुड़ा लिया. इस दौरान हमास के 60 से अधिक आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया.

 

ये भी पढ़ें: कनाडा में पीएम मोदी और विदेश मंत्री के लगए गए 'वांटेड पोस्टर', बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा

हमास के 60 लड़ाकू ढेर- IDF

आईडीएफ की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार7 अक्टूबर को सूफ़ा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने के संयुक्त प्रयास में फ़्लोटिला 13 विशिष्ट यूनिट (आईडीएफ की यूनिट) को गाजा सिक्योरिटी फेंस के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था. जवानों ने करीब 250 बंधकों को जिंदा बचाया. 60 से अधिक हमास लड़ाकों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ लिया गया. इसमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन का उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल था.

इजरायल ने साझा की दर्दनाक तस्वीरें

इजराइल की ओर से गुरुवार को हमास द्वारा मारे गए और जलाए गए बच्चों की दर्दनाक तस्वीरें साझा की गई. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को भी  कुछ तस्वीरें दिखाईं. आपको बताते चलें, अरेमिका के विदेश मंत्री इस वक्त इजराइल के यात्रा पर हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है फिलिस्तीन, कौन है हमास, छोटी सी गाजा पट्टी पर बड़ी लड़ाई क्यों? मैदान-ए-जंग के बीच जानिए सभी सवालों के जवाब