IDF killed 12 Hamas terrorists: इजराइल ने हमास और फिलिस्तीनी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इस बीच इजराइली सेना को बड़ी सफलता मिली है. इजरायली सेना (IDF) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने गाजा पट्टी के जबलिया इलाके में हमास के 12 खूंखार आतंकवादियों को हवाई हमले में मार गिराया है. सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली बलों ने जबालिया में स्थित एक कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया, जो पहले एक चिकित्सा परिसर के रूप में यूज होता था.
Yesterday, the @IDF successfully eliminated 12 terrorists operating from a command and control center in Jabaliya.
— Israel in New York (@IsraelinNewYork) October 10, 2024
The facility was loaded with a significant cache of weapons used to launch attacks.
We will continue to defend our civilians from harm. pic.twitter.com/mBUgbSSHVq
कुल 12 आतंकी मारे गए
इस हमले में हमास और इस्लामिक जिहाद संगठनों के कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए. यह आतंकी 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए नरसंहार में भी शामिल थे. जिसका बदला अब इजरायल ने ले लिया है.
मारे गए आतंकी कौन-कौन थे?
1. मुस्तफा अब्द अल-अज़ीज़- हमास के मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट का प्लाटून कमांडर.
2. महमूद खमीस सुलेमान अवाद- हमास के उत्तरी ब्रिगेड के एंटी-टैंक यूनिट का डिप्टी प्लाटून कमांडर.
3. बिलाल बशीर मुहम्मद अल-शराफी- हमास के पूर्वी जबलिया बटालियन का सदस्य.
4. साहर फरीद मुहम्मद अबू राशेद- 7 अक्टूबर के हमले में शामिल पूर्वी जबलिया बटालियन का सदस्य.
5. करेम सालेह हसन अबू-दाहेर- इंजीनियरिंग ऑपरेटिव, पूर्वी जबलिया बटालियन.
अन्य आतंकवादी मारे गए
असअद यूसुफ सईद हज़ा, सईद हिसार सईद सब्बा, और इब्राहीम अबू-अल-जलिली
नुखबा आतंकवादी भी ढेर
हमास के नुखबा यूनिट के आतंकवादियों को भी ढेर किया गया है, जिनमें प्लाटून कमांडर जकारिया हुसैन अबू-हबल और मुहम्मद रबी मुसबाह अरिनी शामिल हैं.
PIJ के 2 आतंकी मारे गए
इसके अलावा, PIJ (फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद) के दो आतंकवादी मुहम्मद इब्राहिम अली बदर और अमजद जियाद अब्द अल-रहमान अज़ीज़ भी मारे गए.
आम नागरिकों को नुकसान नहीं
IDF ने कहा कि हमले से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए कि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. इसमें सटीक हथियारों का उपयोग, हवाई निगरानी और विस्तृत खुफिया जानकारी शामिल थी. यह हमला विशेष रूप से आतंकवादियों को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया था.
7 अक्टूबर को क्या हुआ था?
दरअसल, इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) ने पिछले साल 7 अक्टूबर को अभूतपूर्व हमला किया था, जिसे 1 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. हमास के इस हमले के बाद से ही इजरायल, फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर रहा है. गाजा पट्टी में इजरायली सेना के ऑपरेशन में अब तक महिलाओं-बच्चों सहित हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.