Israel Hamas War: जंग के बीच गाजा के अल शिफा अस्पताल में IDF ने खोजी 55 मीटर लंबी सुरंग, हमास का इंकार

Israel Hamas War: गाजा पट्टी के इलाकों में इजरायली कार्रवाई जारी है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से हमास की 55 मीटर लंबी सुरंग को खोजा है.

Israel Hamas War: गाजा पट्टी के इलाकों में इजरायली कार्रवाई जारी है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से हमास की 55 मीटर लंबी सुरंग को खोजा है. इजरायली सेना ने दावा किया कि इस सुरंग में एक सैनिक और दो विदेशी बंधकों को कैद करके रखा गया था. इजरायली सेना ने इस सुरंग को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. सेना ने कहा है कि यह सुरंग अल शिफा अस्पताल परिसर के नीचे 10 मीटर गहराई तक खोदी गई थी.


बंधको को लाए अस्पताल

इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि हमास ने सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल ले गए थे. आईडीएफ ने अपने सोशल मीडिया पोर्टल पर बंधकों से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की शर्ट पहने व्यक्ति को पांच लोग घसीट रहे हैं. इस क्लिप में तीन-चार हथियारबंद लोग भी दिखाई दे रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ेंः ईरान के सुप्रीम लीडर की इस्लामिक देशों से अपील, इजरायल के साथ खत्म करें अपने राजनयिक संबंध