हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का हमला जारी है. इस बीच इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उसने देश की उत्तरी सीमा के नजदीक 250 मीटर लंबी हिज्बुल्लाह की एक सुरंग को नष्ट कर दिया गया है, जिसका उद्देश्य इजरायल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला करना था. दरअसल आईडीएफ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इसी सप्ताह के अंत में एक निर्णायक अभियान के तहत आईडीएफ ने इजरायल की उत्तरी सीमा के आस पास 250 मीटर लंबी हिजुब्बलाह सुरंग को खोज निकाला और उसे नष्ट कर दिया गया.
इजरायली प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सुरंग को उत्तरी इजरायल में आने वाले 7 अक्टूबर को हमला करने के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन कोई भी ऐसी गलती न करें. जो लोग इजरायल के लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Last night Israel cut off the main Highway linking Lebanon with #Syria, bombing it near the Yafour border crossing (W. Damascus)
— Qalaat Al Mudiq (@QalaatAlMudiq) October 4, 2024
Traffic is temporarily stopped. pic.twitter.com/QTY668kgEJ
बता दें कि यह ऑपरेशन हिज्बुल्लाह से खतरों को बेअसर करने और अपने नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में इजरायल द्वारा उठाया गया सबसे तेज प्रयास है. वहीं इजरायली वायुसेना ने दावा किया है कि उसने लेबनान के इलाके से हुए हवाई हमलों को रोक दिया है. वायुसेना के हमले का अलर्ट मिला था और तुरंत एक्टिव हुई है. हमले इजरायली क्षेत्र तक नहीं पहुंच सके जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है.
बेरुत में हिजबुल्लाह के ठिकानों रात भर एयर स्ट्राइक चला है. हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया गया. IDF की खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायल वायुसेना ने टार्गेटेड स्ट्राइक किया है. हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन से संबंधित कई वेपन स्टोर और आतंकवादी बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया. नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए हमले से पहले लोगों के चेतावनी दी गई थी. हिजबुल्लाह जानबूझकर कर बेरूत के मध्य में रिहायशी इलाकों की इमारतों के नीचे अपनी वेपन प्रोडक्शन फैसिलिटी और हथियार रखता है.