menu-icon
India Daily

'मेरी एक डेडलाइन है...', रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी

ट्रंप ने कहा कि वह इस संघर्ष को खत्म करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें रूस और यूक्रेन को बातचीत की मेज पर लाना होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
I have a deadline Donald Trump gave a stern warning about the Russia-Ukraine war

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता जल्द हो सकता है. ट्रंप ने कहा कि वह इस संघर्ष को खत्म करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, "हम लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, हमें उन्हें (रूस और यूक्रेन) बातचीत की मेज पर लाना होगा." ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि उनके पास यूक्रेन में युद्धविराम के लिए एक निश्चित समयसीमा है, हालांकि उन्होंने इसे स्पष्ट नहीं किया.

ट्रंप की समयसीमा और रणनीति

ट्रंप ने अपनी योजना के बारे में कहा, "मेरी अपनी समयसीमा है यूक्रेन युद्धविराम के लिए." उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि यह समयसीमा क्या है, लेकिन चेतावनी दी कि इसके बाद उनका रवैया "बिल्कुल अलग" होगा. ट्रंप का मानना है कि शांति समझौता जल्दी हो सकता है और इसके लिए "बहुत अच्छा मौका" है. उनकी प्राथमिकता इस प्रक्रिया को तेज करना है ताकि दोनों पक्ष जल्द से जल्द सहमति पर पहुंचें.

वैश्विक उम्मीदें
ट्रंप के इस बयान ने वैश्विक स्तर पर उम्मीदें जगा दी हैं. रूस-यूक्रेन संघर्ष ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और ऊर्जा आपूर्ति को प्रभावित किया है. ट्रंप की यह टिप्पणी उनके उस वादे का हिस्सा है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान शांति स्थापना को प्राथमिकता देने की बात कही थी. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की कूटनीतिक शैली और दबाव की रणनीति इस समझौते को गति दे सकती है.

चुनौतियां और संभावनाएं
हालांकि, रूस और यूक्रेन के बीच गहरे मतभेद और जटिल भू-राजनीतिक स्थिति इस प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बना सकती है. ट्रंप की तेजी से समाधान की इच्छा और उनकी अनूठी कूटनीति इस दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है. विश्व समुदाय अब उनकी अगली चाल का इंतजार कर रहा है.