IPL 2025

म्यामांर, थाइलैंड में भूकंप की तबाही के बाद अब आबू धाबी के वॉटरवर्ल्ड में लगी भीषण आग, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग उस जगह पर लगी जहां दुनिया की सबसे बड़ी वॉटर स्लाइट बनाने की योजना चल रही थी.

Imran Khan claims

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आबू धाबी में शुक्रवार दोपहर यास वॉटरवर्ल्ड वॉटर पार्क में भीषण आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हवाई अड्डे की दिशा में हुई, जिसने इलाके को हिलाकर रख दिया. इस दिल दहलाने वाले हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आग से उठा काला धुआं
प्रत्यक्षदर्शी ने द नेशनल को बताया कि फेरारी वर्ल्ड और यास मरीना सर्किट के ऊपर गहरा काला धुआं उठता दिखाई दिया. आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. आबू धाबी पुलिस ने थीम पार्क के आसपास के रास्तों को सील कर दिया और यास बे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया ताकि राहतकर्मियों को मौके पर पहुंचने में आसानी हो. माना जा रहा है कि आग 2013 में खुले इस पार्क के निर्माणाधीन हिस्से में भड़की.

दुनिया की सबसे बड़ी वॉटरस्लाइड बनाने की थी योजना
वॉटर पार्क के डेवलपर मिराल ने दिसंबर में 16,900 वर्ग मीटर के विस्तार की घोषणा की थी. इसमें 18 नई सवारी और आकर्षण, 3.3 किमी लंबी स्लाइड्स और यूएई की सबसे ऊंची स्लाइड शामिल होने वाली थी. यह खाड़ी देशों में पहली वॉटर्स्लाइड कॉम्प्लेक्स से जुड़ी राइड भी पेश करने वाला था.

पुलिस ने संभाला मोर्चा
आबू धाबी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने X पर कहा, "आबू धाबी पुलिस और सिविल डिफेंस अथॉरिटी की टीमों ने यास वॉटरवर्ल्ड के पास निर्माण स्थल पर लगी आग को नियंत्रित कर लिया. आग से कोई नुकसान नहीं हुआ और इसे पूरी तरह बुझा दिया गया है." जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो पार्क से 12 किमी दूर है, ने कहा कि उसका संचालन प्रभावित नहीं हुआ.

 

India Daily