म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आबू धाबी में शुक्रवार दोपहर यास वॉटरवर्ल्ड वॉटर पार्क में भीषण आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हवाई अड्डे की दिशा में हुई, जिसने इलाके को हिलाकर रख दिया. इस दिल दहलाने वाले हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आग से उठा काला धुआं
Yas Waterworld on fire in Abu Dhabi, UAE
— RT (@RT_com) March 28, 2025
Reportedly no casualties
Fire started in a construction area where there were plans to make the largest waterslide in the world — The National pic.twitter.com/ngDblaBamJ
दुनिया की सबसे बड़ी वॉटरस्लाइड बनाने की थी योजना
वॉटर पार्क के डेवलपर मिराल ने दिसंबर में 16,900 वर्ग मीटर के विस्तार की घोषणा की थी. इसमें 18 नई सवारी और आकर्षण, 3.3 किमी लंबी स्लाइड्स और यूएई की सबसे ऊंची स्लाइड शामिल होने वाली थी. यह खाड़ी देशों में पहली वॉटर्स्लाइड कॉम्प्लेक्स से जुड़ी राइड भी पेश करने वाला था.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
आबू धाबी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने X पर कहा, "आबू धाबी पुलिस और सिविल डिफेंस अथॉरिटी की टीमों ने यास वॉटरवर्ल्ड के पास निर्माण स्थल पर लगी आग को नियंत्रित कर लिया. आग से कोई नुकसान नहीं हुआ और इसे पूरी तरह बुझा दिया गया है." जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो पार्क से 12 किमी दूर है, ने कहा कि उसका संचालन प्रभावित नहीं हुआ.