menu-icon
India Daily

सड़क किनारे पड़े लोगों के शवों पर कई बार चढ़ाई कार, सीरिया में HTS आतंकियों की क्रूरता का वीडियो वायरल

पिछले कुछ महीनों में सीरिया में बशर अल-असद के शासन का अंत हुआ और विद्रोही गुट HTS ने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया. शुरू में इस बदलाव से लोगों में उम्मीद जगी थी कि शायद अब हिंसा और अराजकता का दौर खत्म हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 HTS terrorists driving car over dead bodies lying on the road in Syria video goes viral

सीरिया में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद भी देश में शांति स्थापित होने के बजाय हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में, हयात तहरीर अल-शाम (HTS) से जुड़े आतंकियों की बर्बरता का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि HTS के लड़ाके सड़कों पर मारे गए लोगों के शवों पर गाड़ियां चला रहे हैं, जो उनकी क्रूरता और अमानवीयता को उजागर करता है. यह घटना सीरिया के मौजूदा हालात की गंभीरता को दर्शाती है, जहां सत्ता बदलने के बावजूद आम लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही.

अब नई सरकार के आतंकियों ने शुरू किया कत्लेआम

पिछले कुछ महीनों में सीरिया में बशर अल-असद के शासन का अंत हुआ और विद्रोही गुट HTS ने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया. शुरू में इस बदलाव से लोगों में उम्मीद जगी थी कि शायद अब हिंसा और अराजकता का दौर खत्म हो जाएगा. हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वीडियो में दिखाई दे रही क्रूरता न केवल मानवता के खिलाफ अपराध को दर्शाती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि क्या HTS वास्तव में देश में स्थिरता और शांति लाने में सक्षम है.

नागरिकों को जान देकर चुकानी पड़ रही कीमत
सोशल मीडिया पर फैल रहे इस फुटेज ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी खींचा है. लोग इसकी सत्यता को लेकर बहस कर रहे हैं, लेकिन अगर यह सच है, तो यह सीरिया के भविष्य के लिए एक खतरनाक संकेत हो सकता है. HTS को संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है, और इस तरह की घटनाएं उनके हिंसक चरित्र को और उजागर करती हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, सत्ता परिवर्तन के बाद भी कई इलाकों में लड़ाई जारी है, और आम नागरिकों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

पिछले एक दशक से गृह युद्ध जारी
सीरिया का गृहयुद्ध पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रहा है, जिसमें लाखों लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों विस्थापित हुए हैं. HTS के सत्ता में आने के बाद कुछ लोगों को लगा था कि शायद अब हालात सुधरेंगे, लेकिन इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि हिंसा का सिलसिला अभी खत्म होने से कोसों दूर है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं, तो सीरिया में स्थायी शांति की उम्मीद और कमजोर हो सकती है.


यह वीडियो न केवल HTS की क्रूरता को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सत्ता परिवर्तन के बाद भी सीरिया के लोगों के लिए जिंदगी आसान नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठ रही है, ताकि वहां के नागरिकों को और नुकसान से बचाया जा सके. फिलहाल, इस वीडियो की सत्यता की जांच जारी है, लेकिन यह सीरिया के मौजूदा संकट की एक झलक जरूर पेश करता है, जहां हिंसा और अस्थिरता अभी भी हावी है.