PM Modi and Russian President Vladimir Putin Talk: पीएम मोदी रूस के दौरे पर हैं. 8 जुलाई को वह मॉस्को पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत हुई. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों देश के नेता एक दूसरे के सामने बैठे हैं. पुतिन को हिंदी नहीं आती और पीएम मोदी को रूसी भाषा नहीं आती है. ऐसे में आपको लग रहा होगा कि आखिर ये बातचीत कैसे कर रहे होंगे? जवाब वीडियो में छिपा है. आइए इस वीडियो में छिपे जवाब के बारे में जानते हैं.
दोनों देशों के नेता आमने-सामने बैठे हैं. टेबल पर फुल-फ्रूट समेत और भी कई सारी चीजें रखी हुई हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हंस-हंस कर बातें कर रहे हैं. पुतिन के पीछे एक महिला बैठी हुई है. इस महिला का काम दोनों नेताओं के बीच भाषा का पुल बनना है. जो पुतिन बोल रहे हैं ये महिला उसे हिंदी में ट्रांसलेट करके पीएम मोदी को बता रही है और जो पीएम मोदी बोल रहे हैं उसे ये महिला रूसी भाषा में ट्रांसलेट करके पुतिन को बता रही है.
पहले तो आप दोनों देशों के नेताओं का वह वीडियो देखिए जिसमें वो बात करते नजर आ रहे हैं. नीचे दोनों नेताओं की बातचीत का वीडियो देखिए.
रूस में चाय पर चर्चा।#Russia #Putin #modi pic.twitter.com/ZIMlsV8fqL
— Pooja sharma (@Poojasharma_DB) July 8, 2024
रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला रूसी दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी ने 2019 में रूस की यात्रा की थी. दूसरे दिन पीएम मोदी ने क्रेमलिन में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले पीएम मोदी ने मॉस्को में भारतवंशियों को संबोधित किया और कहा- 'मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया आपके पास आया हूं. भारत और रूस के बीच एक अनोखा रिश्ता है. जब भी हम रूस का नाम सुनते हैं हमारे मन में आता सुख-दुख का साथी याद आता है.
पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने निराशा व्यक्त की. उन्होंने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता दुनिया के सबसे बड़े खूनी नेता को गले लगा रहे हैं. यह बेहद निराशाजनक वाली तस्वीर है.