menu-icon
India Daily

सुनीता विलियम्स को 9 महीने अंतरिक्ष में रहने के लिए कितनी सैलरी मिलेगी? पूर्व एस्ट्रोनॉट्स ने कर दिया खुलासा

Sunita Williams and Butch Wilmore salary:  सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों ही जीएस-15 वेतन ग्रेड के अंतर्गत आते हैं. यह अमेरिकी संघीय कर्मचारियों की सबसे उच्च कैटेगरी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
How much salary and overtime will Sunita Williams and Butch Wilmore get
Courtesy: Social Media

Sunita Williams and Butch Wilmore salary:  अंतरिक्ष की दुनिया में लंबे समय तक रहने वाले एस्ट्रोनॉट्स की सैलरी हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. भारतीय-अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर का 9 महीने से इंटरनेशनल स्टेशन पर फंसे हुए हैं. वे अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर Boeing Starliner से गए थे लेकिन स्पेसक्रॉफ्ट में कुछ खामी आ गई थी जिसके चलते दोनों अंतरिक्ष यात्री वहीं फंस गए थे. अब नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर क्रू 10 मिशन भेजा है. अब इसी से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी होगी. अब ऐसे में एक सवाल यह है कि सुनिता और बुच को कितनी सैलरी मिलेगी? क्या अंतरिक्ष में अधिर रुकने के लिए नासा उन्हें ओवर टाइम देगा. 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को मिलेगा ओवरटाइम?

यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि क्या सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को उनके अतिरिक्त समय के लिए ओवरटाइम मिलेगा, जैसे कि अन्य क्षेत्रों में कर्मचारियों को अतिरिक्त घंटों के लिए वेतन मिलता है. हालांकि, पूर्व NASA एस्ट्रोनॉट कैडी कोलमैन के अनुसार, एस्ट्रोनॉट्स को अपनी नियमित सैलरी ही मिलती है, और ओवरटाइम के रूप में कोई अतिरिक्त वेतन नहीं दिया जाता.

सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी मिलेगी?

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर दोनों ही GS-15 के तहत आते हैं, जो कि अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के वेतन ग्रेड का सबसे उच्चतम स्तर है. इस ग्रेड के तहत कर्मचारियों को बेस सैलरी $1,25,133 से $1,62,672 तक मिलती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹1.08 करोड़ से ₹1.41 करोड़ तक होती है.

इनकी सैलरी के अलावा, NASA एस्ट्रोनॉट्स को उनके खर्चों के लिए एक छोटा सा दैनिक भत्ता भी प्रदान करता है. यह भत्ता अक्सर $4 प्रति दिन होता है, जैसा कि कैडी कोलमैन ने अपनी 159 दिन की मिशन के दौरान अनुभव किया था. इसी हिसाब से, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को उनके 9 महीने के अंतरिक्ष मिशन के लिए $1,148 (लगभग ₹1 लाख) का अतिरिक्त भत्ता मिल सकता है.

अगर हम सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सैलरी का हिसाब लगाएं, तो उनके 9 महीने के मिशन के दौरान उनकी सैलरी $93,850 से $122,004 (लगभग ₹81 लाख से ₹1.05 करोड़) के बीच हो सकती है. इसके अतिरिक्त $1,148 का भत्ता जोड़ने पर उनकी कुल कमाई लगभग $94,998 से $1,23,152 (लगभग ₹82 लाख से ₹1.06 करोड़) के बीच हो सकती है.

कब वापस आएंगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी के लिए NASA ने मार्च 18 को तारीख (भारतीय समायनुसार 19 मार्च) तय की है. उनकी लैंडिंग फ्लोरिडा के तट से पानी में  5:57 बजे (अनुमानित समय फ्लोरिडा का) है. पहले इसे बुधवार तक के लिए निर्धारित किया गया था. हालांकि, अब इसे एक दिन पहले कर दिय गया है.