menu-icon
India Daily

Anant and Radhika Merchant Pre-Wedding: अनंत की प्री वेडिंग में रिहाना की परफॉर्मेंस फीस उड़ा देगी आपके होश, इतना पैसा कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

Anant Ambani and Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट की आज से शुरुआत हो चुकी है. गुजरात के जामनगर में देश-विदेश के मेहमानों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Anant and Radhika Merchant Pre-Wedding

Anant Ambani and Radhika Merchant Pre-Wedding : मशहूर पॉप आइकन रिहाना बहुत ही फेमस आर्टिस्ट हैं. वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. आज यानी 1 मार्च से 'An evening in Everland' नाम के कार्यक्रम से प्री वेडिंग इवेंट की शुरुआत हो रही है. जामनगर में दुनिया के माने जाने दिग्गज बिजनेसमैन और कलाकार पहुंच रहे हैं.  सिंगर रिहाना भी प्री वेडिंग में परफार्म करने के लिए पहुंच चुकी हैं.

सिंगर रिहाना गुजरात के जामनगर में बीते 29 फरवरी को गुजरात के जामनगर में अपनी टीम के साथ पहुंची थी. वह एयरपोर्ट से बाहर निकलती देखी गई थी.

इतनी फीस ले रही हैं रिहाना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंगर रिहाना अनंत अंबानी के प्री वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए  8 मिलियन डॉलर से 9 मिलियन डॉलर ले रही हैं. अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो यह अमाउंट लगभग 66 से 74 करोड़ रुपये होगा.

चर्चा है कि रिहाना की बड़े से सेट में परफॉर्म करेंगी. वो अपने हिट गानों से मेहमानों का स्वागत करेंगी. उनके सेट को तैयार करने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. सेट पर तरह के इक्विपमेंट लगे हैं. इन इक्विपमेंट को लाने में ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी बहुत लगा है.

रिहाना की आखिरी स्टेज परर्फामेंस साल 2023 में Super Bowl हॉफ टाइम शो थी. उस इवेंट को 121.017 मिलियन व्यूज मिले थे.

प्री वेडिंग में मेहमानों का जमावड़ा

देश विदेश के सेलिब्रिटी अंबानी परिवार के इस समारोह में शामिल होने पहुंच रहे हैं. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ जामनगर पहुंचे हैं.

क्रिकेट जगत के दिग्गज भी अंबानी परिवार के इस समारोह में पहुंच रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के साथ गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं.