Israel War: कभी 6 दिन तो कभी 6 साल चली जंग, इजरायल ने इन मौकों पर दुश्मनों को चटाई धूल

अपने 75 साल के इतिहास में इजरायल का संघर्ष और जंग से लंबा नाता रहा है. इजरायल ने अब तक कितने युद्ध लड़े आप इस खबर को पढ़ने के बाद जान जाएंगे.

Shubhank Agnihotri

नई दिल्लीः इजरायल ने अपने गठन के बाद से लगभग हर दिन संघर्ष किया है. 75 साल के इजरायल का 1947 में संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन का बंटवारा कर यहूदी देश का संकल्प पारित किया गया था. इस घोषणा के बाद दोनों देश आमने -सामने आ गए. मारकाट शुरू हो गई. उसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वो युद्धों, खून खराबों और तबाही से भरा पड़ा है. हमास के हमले के बाद यह जानना अहम है कि इजरायल ने अब तक कितने युद्ध लड़े? किनसे लड़े? और कब लड़े? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे.

इजरायल ने इन मौकों पर दुश्मनों को चटाई धूल

-  वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस की लड़ाई वर्ष 1947 में शुरू हुई और यह चलती ही रही. यह युद्ध दो सालों तक चलता रहा. इसमें इजरायल के खिलाफ 8 अरब देशों ने हिस्सा लिया था.

-  इजरायल ने 1956 में सिनाई का युद्ध लड़ा जिसमें पड़ोसी देश मिस्र की सेना थी.

- छह दिवसीय युद्ध साल 1967 में लड़ा गया. इस युद्ध में भी कई अरब देश शामिल हुए. इसमें इजरायल के खिलाफ लड़ने वाले सभी देशों को पराजित होना पड़ा.

- वॉर ऑफ एट्रीशन 1967 में लड़ा गया. यह तीन साल तक चला. इस वॉर में इजरायल के खिलाफ चार अरब देश शामिल थे.

- 1973 में लड़ा गया किप्पूर का युद्ध इसमें इजरायल के खिलाफ 7 अरब देश शामिल थे.

- लितानी के नाम से मशहूर युद्ध साल 1978 में लड़ा गया. इसमें इजरायल और फिलिस्तीन आमने-सामने थे.

- फर्स्ट लेबनान वॉर 1982 से 1985 तक चला. इसमें इजरायल के खिलाफ फिर से कई अरब देश शामिल थे.

- सेकेंड वर्ल्ड वार साल 2006 में शुरू हुआ था. लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

- पहला इंतिफदा के नाम से मशहूर युद्ध 1987 में शुरू हुई और 1993 तक चली.

- दूसरा इंतिफदा फिलिस्तीन और इजरायल के बीच लड़ा गया. यह युद्ध 2000 से लेकर 2005 तक चला.

- कास्ट लीड नाम का युद्ध फिलिस्तीन और इजरायल के मध्य हुआ. हमास ने मुख्य सहयोगी के तौर पर फिलिस्तीन का साथ दिया. यह 2008-09 के बीच चला.

- ऑपरेशन पिलर ऑप डिफेंस नाम से मशहूर एक और युद्ध इजरायल और हमास के बीच लड़ा गया.

- 2014 में भी हमास और इजरायल भिड़ गए. 2021 में हमास और इजरायल दोनों भिड़ गए. ताजा संघर्ष तो हम देख ही रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ेंः जंग से पनपे हेट क्राइम ने US में ली 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की जान, 26 वार चाकू से किया गया वार