Viral Video: 'Zero Gravity' यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण में जीवन कैसा होता है, इसे जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है. हाल ही में NASA के केमिकल इंजीनियर डॉन पेटिट (Don Pettit) का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि अंतरिक्ष में बिना ग्रेविटी के पैंट कैसे पहनी जाती है.यह नजारा इतना दिलचस्प था कि नेटिजन्स इसे देखकर हैरान रह गए और वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
Zero Gravity में कपड़े पहनना भी एक कला
आपको बता दें कि अंतरिक्ष में रहना जितना रोमांचक, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होता है. धरती पर हमें अपने रोजमर्रा के कामों में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जीरो ग्रेविटी में हर छोटी चीज मुश्किल बन जाती है.चाहे खाना खाना हो, पानी पीना हो या फिर कपड़े पहनना, अंतरिक्ष यात्री हर काम को एक अलग तरीके से करते हैं बता दें कि डॉन पेटिट ने अपने इस वीडियो में दिखाया कि जीरो ग्रेविटी में पैंट पहनना आसान नहीं होता. इसके लिए खास तकनीक अपनानी पड़ती है, जिसे उन्होंने मजेदार अंदाज में प्रदर्शित किया.
कैसे पहनते हैं एस्ट्रोनॉट्स पैंट?
वहीं इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पैंट हवा में लटकी हुई है और तभी डॉन पेटिट ऊपर से तैरते हुए आते हैं. वह धीरे-धीरे अपने दोनों पैर एक साथ पैंट में डालते हैं, जो देखने में काफी अनोखा लगता है. ऐसे धरती पर हम सभी आमतौर पर एक पैर पहले और दूसरा बाद में डालते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में यह तरीका नहीं चलता. वहां ग्रेविटी नहीं होने के कारण शरीर को संतुलित रखने के लिए दोनों पैरों को एक साथ डालना पड़ता है.
Two legs at a time! pic.twitter.com/EHDOkIBigA
— Don Pettit (@astro_Pettit) February 21, 2025
नेटिज़ेंस ने दीं मजेदार प्रतिक्रियाएं
बताते चले कि NASA वैज्ञानिक डॉन पेटिट द्वारा 21 फरवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
इस वीडियो से यह साफ हो जाता है कि अंतरिक्ष में जीवन बिल्कुल अलग होता है. वहां ग्रेविटी के बिना छोटे-छोटे काम भी बेहद कठिन और दिलचस्प बन जाते हैं.
नासा के और वीडियो का इंतजार
हालांकि, यह वीडियो देखने के बाद अब लोग NASA से ऐसे और दिलचस्प वीडियो की उम्मीद कर रहे हैं.अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स की रोजमर्रा की जिंदगी कैसी होती है, यह जानना हर किसी के लिए रोमांचक होता है.
बहरहाल, NASA वैज्ञानिक डॉन पेटिट का यह अनोखा वीडियो इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि जीरो ग्रेविटी में जिंदगी कितना अलग और चुनौतीपूर्ण होता है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो दिखाता है कि कैसे अंतरिक्ष यात्री छोटे-छोटे कामों को भी खास तकनीक से करते हैं. अगर आपको भी अंतरिक्ष की दुनिया रोमांचक लगती है, तो NASA के ऐसे और वीडियो देखने के लिए तैयार रहें.