menu-icon
India Daily

कैसे चूक गया मोसाद? हमास ने 5000 रॉकेट दागे, इजराइल को नहीं लगी भनक

इजराइल पर बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में इजराइल के 600 लोगों की मौत हो गई है. 7 अक्टूबर की सुबह हमास ने एक के बाद एक 5000 रॉकेट इजराइल पर दागने का दावा किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
कैसे चूक गया मोसाद? हमास ने 5000 रॉकेट दागे, इजराइल को नहीं लगी भनक

नई दिल्ली: इजराइल पर बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में इजराइल के 600 लोगों की मौत हो गई है. 7 अक्टूबर की सुबह हमास ने एक के बाद एक 5000 रॉकेट इजराइल पर दागने का दावा किया. ये हमला इतना जबरदस्त था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को भनक तक नहीं लगी. मोसाद से कैसे इतनी बड़ी चूक हो गई.

मोसाद पर खड़े हुए सवाल

दुनिया की सबसे सक्षम सुरक्षा एजेंसी मोसाद पर अब सवाल उठ रहे हैं. अमेरिकी एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ने इस हमले को लेकर मोसाद को घेरा है. दुनिया भर के जानकार ये सवाल कर रहे हैं कि इजराइल से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. ये प्लान एक या दो दिन का नहीं था. इसके पीछे सधी हुई रणनीति थी, सॉलिड कोऑर्डिनेशन था.  

इजराइल पर हो चुके हैं कई हमले

1948 के बाद इजराइल में फिलिस्तीनी घुसपैठ का ये सबसे बड़ा मामला है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो दुश्मन को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. इसलिए इसे तीसरे इंतिफादा की शुरुआत कहा जा रहा है. 1973 में मिस्त्र ने इजराइल पर हमला किया था. उस समय भी सुरक्षा एजेंसी पर सवाल उठे थे. हालांकि उस जंग को इजराइल ने जीत लिया था.

हमास के इजराइल पर हमले की तुलना 9/11 के आतंकी हमले से की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा इसे इजरायल का दूसरा सबसे बड़ी खुफिया नाकामी कहा है. उन्होंने कहा कि ये समझ से परे है कि इजरायल की इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकता है?  

पहली बार इजराइल की सीमा में घुसे हमास के लड़ाके

हमास के लड़ाके 50 साल में पहली बार इजराइल की सीमा लांघकर घुसे हैं. आसमान, जमनी हर जगह से हमास के लड़के इजराइल की सीमा घुसे. हमास के आतंकियों ने इजरायल के शहरों में जमकर खूनखराबा किया. आम नागरिकों को मारा जा रहा है, कई लोगों को बंधक बनाया गया है. हालांकि इजराइल की सेना पलटवार कर रही है.