menu-icon
India Daily

American XL Bully Dog: कितना खतरनाक है अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग, जिस पर ब्रिटेन ने लगाया बैन

American XL Bully Dog: इन नस्ल के कुत्तों का वजन 57 किलो तक हो सकता है जबकि इनकी लंबाई 53 सेंटीमीटर तक बढ़ सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
American XL Bully Dog: कितना खतरनाक है अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग, जिस पर ब्रिटेन ने लगाया बैन

American XL Bully Dog: ब्रिटेन ने  अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके दी. दरअसल, इंग्लैंड में इन कुत्तों ने आतंक मचा रखा था. बीते दिनों ही इसके काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आपको बता दें कि ब्रिटेन में डैंजरस कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर 1991 में कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित हुआ था. उस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित होने वाली अमेरिकी एक्सएल बुली डॉग की यह पहली नस्ल है.

यह भी पढ़ें-   Science Behind Love: तो प्यार में इसलिए मिलता है धोखा! वैज्ञानिकों ने बता दिया सच

क्या है एक्सएल बुली?

अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों को 1990 के दशक में विकसित किया गया था. अमेरिका में बुली नस्ल के कई वैरायटी के कुत्ते पाए जाते हैं. इनमें पॉकेट बुली और स्टैंडर्ड बुली नस्ल शामिल हैं. अमेरिकी पिट बुल टेरियर समेत कई प्रकार की नस्लों को अमेरिका में विकसित किया गया था. अमेरिकी पिट बुल टेरियर पर ब्रिटेन ने 1991 में प्रतिबंध लगा दिया था. इन नस्ल के कुत्तों का वजन 57 किलो तक हो सकता है जबकि हाइट 53 सेंटीमीटर तक बढ़ सकती है.


कितने पॉपुलर हैं एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते?

ब्रिटेन में एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों को 2014 में लाया गया था. हाल ही में ये बहुत पापुलर हुए है. लोग एक्सएल बुली नस्ल के पिल्लों को खरीदने में प्राथमिकता दे रहे थे. ब्रिटेन में इस नस्ल के कुत्तों का कोई आधिकारिक डाटा नहीं है कि ये कितने की संख्या में पाए जाते हैं. हालांकि, एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या 1 हजार के आसपास है. कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में पाए जाने वाले सभी कुत्तों में इनकी संख्या लगभग 1 प्रतिशत के आसपास है. इनके आतंक से परेशान होकर इन पर बैन लगाने के लिए लोगों ने आंदोलन किए, जिसके बाद  सरकार ने आखिरकार अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा ही दिया.

ये कितने खतरनाक होते हैं?

अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते कितने खतरनाक हैं? इस बात को लेकर ब्रिटेन में बहस हो रही हैं. पिछले साल कुत्ते काटने के 10 खतरनाक मामले सामने आए थे, जिसमें 6 इसी नस्ल के थे. वहीं इस साल अब तक हुए कुत्ते के हमले में 44 प्रतिशत इसी नस्ल के कुत्तों ने लोगों को काटे हैं. इन कुत्तों को लेकर चलाए गए कैंपेन में कहा गया एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते बहुत खतरनाक होते हैं. इनका बिहैवियर ज्यादा एग्रेसिव होता है. एनिमल वेलफेयर संस्थाओं का कहना है कि कुत्ते कितने खतरनाक होते हैं इसका आकलन 'डीड नॉट बीड' और उनके बैन लगाए जाने के आधार पर किया जा सकता है.

ब्रिटेन में 1991 में कुत्तों पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर एक अधिनियम लाया गया था. इस अधिनियम के तहत अब तक चार नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसमें एक्सएल बुल के अलावा पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीनो और फिला ब्रासीलीरो नस्ल के कुत्ते शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें-  भविष्य को बचाओ! अगर अब भी नहीं दिया ध्यान तो अगले 7 साल में हर सेकंड में पैदा होने वाले एक बच्चे का होगा ये हाल