menu-icon
India Daily

सीक्रेट सर्विस की नाक के नीचे चोरी, ट्रंप के टॉप सिक्योरिटी चीफ के 3.75 लाख के बैग पर चोर ने किया हाथ साफ

जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह चोरी अवसरवादी थी या नोएम की प्रमुख भूमिका के कारण सुनियोजित थी. यह घटना पूर्वी तट पर अमीर लोगों को निशाना बनाने वाली संगठित चोरियों की बढ़ती प्रवृत्ति का हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Donald Trump, Kristi Noem
Courtesy: Social Media

अमेरिका से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) की सचिव क्रिस्टी नोएम का 4,400 डॉलर का गुच्ची हैंडबैग चुराने वाले एक नकाबपोश चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि, ये चोरी 20 अप्रैल को व्हाइट हाउस से सिर्फ़ एक मील की दूरी पर स्थित द कैपिटल बर्गर में ई, जब 53 वर्षीय नोएम अपने परिवार के साथ डिनर कर रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 53 वर्षीय नोएम उस दिन अपने परिवार के साथ ईस्टर डिनर के लिए रेस्तरां में थीं. निगरानी फुटेज के अनुसार, चोर रात 7:52 बजे रेस्तरां में दाखिल हुआ, जिसने काले पैंट, फर कॉलर वाली काली जैकेट, बेसबॉल कैप और सर्जिकल मास्क पहना था. उसने तेजी से कमरे का जायजा लिया और नोएम का बैग, जो उनके पैरों के पास रखा था, निशाना बनाया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

नोएम ने विंस कोग्लियानी के पॉडकास्ट में इस पल का जिक्र करते हुए कहा, "यह वास्तव में चौंकाने वाला था, क्योंकि बैग मेरे पैरों के पास था. मुझे लगा कि मेरे पोते-पोतियों ने टेबल के नीचे लात मारी, लेकिन उसने अपने पैर से बैग को हुक किया, कुछ कदम खींचा, उस पर कोट डाला और ले गया." उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत पेशेवर तरीके से किया गया. यह बताता है कि ऐसी घटनाएं लोगों के साथ अक्सर होती हैं और वे ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां यह खतरा है.

जानें चोर की क्या है विशेषज्ञता?

सीएनएन के मुख्य कानून प्रवर्तन विश्लेषक जॉन मिलर ने चोर को "चतुर अपराधी" करार दिया. उन्होंने कहा, "वह यह काम अपनी आजीविका के लिए करता है, इसमें कोई शक नहीं." मिलर ने बताया कि चोर ने नोएम के पास वाली टेबल पर बैठकर अपने पैर से बैग को अपनी टेबल के नीचे खींचा, उस पर जैकेट डाली और तीन मिनट में रेस्तरां से निकल गया. जांचकर्ताओं ने चोर को पूर्वी तट पर सक्रिय एक संगठित गिरोह से जोड़ा है, जो हाई-एंड चोरियों के लिए कुख्यात है. न्यूयॉर्क टाइम्स के सूत्रों के अनुसार, इस चोरी में कम से कम दो लोग शामिल थे, जिनमें से एक संदिग्ध प्रवासी माना जा रहा है. दूसरा संदिग्ध अभी फरार है, जबकि गिरफ्तार चोर अगले सप्ताह अदालत में पेश होगा.

सुरक्षा पर उठे सवाल

नोएम के साथ सादे कपड़ों में सीक्रेट सर्विस एजेंट मौजूद थे, फिर भी चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। मिलर ने बताया, "मेरे अनुभव के आधार पर, अगर मैं एक पेशेवर जेबकतरा हूं और $4,400 का गुच्ची बैग देखता हूं, तो वह मेरा निशाना बनता है. उन्होंने कहा, "अगर मुझे लगता है कि यह कैबिनेट-स्तरीय व्यक्ति है और सीक्रेट सर्विस के लोग आसपास हैं, तो मैं वहां से चला जाता. मुझे लगता है कि उस टेबल की ओर उसे बैग ने आकर्षित किया.