यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों ने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया. यह 30 मिलियन डॉलर से अधिक कीमत का ड्रोन सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल से निशाना बनाया गया, जिसके बाद यह आग के गोले में तब्दील होकर ध्वस्त हो गया. यह घटना पिछले ड्रोन के नष्ट होने के 24 घंटे से भी कम समय में हुई, जो हूती विद्रोहियों की बढ़ती सैन्य क्षमता को दर्शाती है. हूती समूह ने दावा किया कि यह अक्टूबर 2023 के बाद से उनका 21वां एमक्यू-9 ड्रोन है, जिसे उन्होंने नष्ट किया.
हूती प्रवक्ता का बयान
$30+ MILLION US drone plummets into massive fiery explosion
— RT (@RT_com) April 19, 2025
Shot down by Houthi surface-to-air missile over Sanaa
21st MQ-9 destroyed, not even 24 hrs after last shootdown https://t.co/sK5wVLYNGK pic.twitter.com/AalUnJ6zYW
अमेरिकी प्रतिक्रिया और नुकसान
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ड्रोन के नष्ट होने की “रिपोर्ट्स” की जानकारी होने की बात स्वीकार की, लेकिन अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया. जनरल एटॉमिक्स रीपर ड्रोन, जिनकी कीमत लगभग 30 मिलियन डॉलर है, 40,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं और 30 घंटे से अधिक समय तक हवा में रह सकते हैं. हूती विद्रोहियों ने 2023 से अब तक ऐसे 20 ड्रोनों को नष्ट करने का दावा किया है, जिससे अमेरिका को लगभग 600 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
क्षेत्रीय तनाव और भविष्य
यह घटना लाल सागर में हूती हमलों और अमेरिकी हवाई हमलों के बीच बढ़ते तनाव का हिस्सा है. हूती समूह ने गाजा में इजरायल के कार्यों के जवाब में जहाजों और सैन्य ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक व्यापार मार्गों पर नए सवाल खड़े किए हैं.