menu-icon
India Daily

हूती विद्रोहियों ने छुड़ाए नेतन्याहू के छक्के! बीच इजरायल में ड्रोन हमले का किया दावा, नहीं बजे साइरन, सन्नाटे में बीती रात!

Houthis claim they have launched drones at central Israel: इजरायल ने बीते दिनों यमन के हूती विद्रोहियों पर जबरदस्त हमला किया था. अब उसी हमले के जवाब हूतियों ने भी हमला करने का दावा किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Houthis claim they have launched drones at central Israel
Courtesy: Social Media

Houthis claim they have launched drones at central Israel: यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने मध्य इजरायल में एक ड्रोन हमला किया. हालांकि, इस हमले के दौरान इजरायल में कोई सायरन नहीं बजा, जो सुरक्षा अलार्म होते हैं, जिनसे हमले के खतरे का संकेत मिलता है. हूती विद्रोही समूह ने अपने हमले की जिम्मेदारी ली.

अमेरिकी युद्धपोतों पर भी हूतियों ने किया हमला

हूती विद्रोहियों ने यह भी कहा कि उन्होंने लाल सागर में स्थित अमेरिकी युद्धपोतों पर हमलें किए हैं. ये युद्धपोत वे हैं जिनका इस्तेमाल हूती विद्रोहियों पर हमले करने के लिए किया गया था. विद्रोही समूह का यह दावा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उस संघर्ष को उजागर करता है जो इरान द्वारा समर्थित हूती विद्रोहियों और अमेरिकी बलों के बीच चल रहा है.

लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं हूती विद्रोही

हूती विद्रोही समूह लंबे समय से यमन में सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. यह समूह ईरान का समर्थक माना जाता है और उसका मानना है कि इस संघर्ष में अमेरिकी बलों का हस्तक्षेप उनके लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है. यमन के भीतर जारी इस युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं.

हूती विद्रोही समूह द्वारा इजरायल पर हमला करने के दावे ने मध्यपूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है. इजरायल की सरकार ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है और न ही इसके परिणामस्वरूप किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी दी है. फिर भी, इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मध्यपूर्व में संघर्ष केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रभाव डालता है.