menu-icon
India Daily

इजरायली हमले में घायल हुए मासूम बच्चे को तांगे पर अस्पताल ले जाता शख्स, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स घायल बच्चे को तांगे पर लादकर अस्पताल की ओर भागता नजर आ रहा है. यह दृश्य दिल दहला देने वाला है और युद्ध क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को उजागर करता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Horse and cart carry wounded KID to hospital after Israeli attack in North Gaza

उत्तरी गाजा में इजरायल के ताजा हमले ने एक बार फिर मानवता को झकझोर दिया है. बीट लहिया में एक इमारत पर हुए हवाई हमले के बाद घायलों की चीख-पुकार और तबाही का मंजर सामने आया है. इस हमले में कई लोग घायल हुए, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स को घायल बच्चे को तांगे पर अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है, जो इस संकट की भयावहता को उजागर करता है.

बीट लहिया में बिल्डिंग पर बड़ा हमला

बीट लहिया में एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया गया, जिसके बाद वहां भारी तबाही हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले से इमारत के आसपास का इलाका मलबे में तब्दील हो गया. इस हमले में कई लोग घायल हुए, और बचाव कार्यों में जुटे लोग मलबे से घायलों को निकालने की कोशिश करते दिखे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों में बच्चों की संख्या अधिक है, जो इस हमले की क्रूरता को दर्शाता है.

तांगे पर बच्चे को ले जाते शख्स का वीडियो
हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स घायल बच्चे को तांगे पर लादकर अस्पताल की ओर भागता नजर आ रहा है. यह दृश्य दिल दहला देने वाला है और युद्ध क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को उजागर करता है. वीडियो में बच्चे की हालत गंभीर दिख रही है, और उसे तत्काल इलाज की जरूरत है. यह मंजर गाजा में जारी संकट और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को रेखांकित करता है.

मानवीय संकट की गहराती छाया
उत्तरी गाजा में लगातार हमलों से मानवीय संकट गहराता जा रहा है. अस्पतालों में जगह की कमी और दवाइयों का अभाव घायलों के लिए स्थिति को और भयावह बना रहा है. यह हमला अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक चेतावनी है कि गाजा में शांति और सहायता की जरूरत अब पहले से कहीं अधिक है.