menu-icon
India Daily

MDH और Everest मसालों में कैंसर वाले केमिकल? अब इस देश ने लगा दिया बैन

Hong Kong bans MDH and Everest Masala : हांगकांग ने भारत के मसाला के दो ब्रांड के चार प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है. फूड सेफ्टी संस्था को इन मसालों में कैंसर का खतरा पैदा करने वाले केमिकल मिले हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MDH and Everest spices

Hong Kong bans MDH and Everest Masala: हांगकांग की फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने भारत के टॉप मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट पर बैन लगा दिया है. फूड सेफ्टी ने पाया कि इन मसालों में कैंसर का खतरा पैदा करने वाले केमिकल पाए गए हैं. इन ब्रांड्स के चार प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है. 

हांगकांग की सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने 5 अप्रैल को  मसालों में एथिलीन ऑक्साइड पाया था. यह एक पेस्टीसाइड है, जो एमडीएच के तीन प्रोडक्ट्स मद्रास करी पाउडर, मिक्स मसाला पाउडर और सांभर मसाला और Everest के फिश करी मसाला में पाया गया है.

जांच में पाया गया पेस्टीसाइड 

सेंटर फॉर फूड सेफ्टी हांगकांग ने इन चारों प्रोडक्ट के सैंपल कलेक्ट करके जांच की तो इनमें इथिलीन ऑक्साइड पाया गया. यह इंसानों के खाने के लिए सही नहीं है. प्रोडक्ट्स में अगर सेफ लिमिट से अधिक मात्रा में पेस्टीसाइड पाया जाता है तो हांगकांग नियमों के अनुसार उन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है.

सेंटर फॉर फूड सेफ्टी हांगकांग ने इन प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन लगाते हुए कहा कि किसी भी खाद्य पदार्थ में फूड रेगुलेशन नियम (कैप. 132CM) के मुताबिक पेस्टीसाइड युक्त प्रोडक्ट तभी बेचे जा सकते हैं जब उन प्रोडक्ट्स का सेवन इंसानों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न हो.

लिया जा सकता है एक्शन 

CFS की टीम ने वेंडर से एमडीएस और एवरेस्ट के चारों प्रोडक्ट्स को हटाने के आदेश दिए हैं. और साथ ही इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी है. संस्था ने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी.

लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर हो सकता है कैंसर

साथ ही सेंटर फॉर फूड सेफ्टी हांगकांग ने ये भी कहा कि एथिलीन ऑक्साइड के कम लेवल वाले प्रोडक्ट्स के सेवन से तत्काल कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर लंबे समय तक इसका सेवन किया जाए तो इससे कैंसर होने का खतरा पैदा हो सकता है और स्वास्थ्य पर इसका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है.

इस संबंध में अभी MDH और Everest की ओर से आधिकारिक रूप से CFS की रिपोर्ट को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. अगर सच में मसाला के इन ब्रांड्स के प्रोडक्ट में कैंसर को बढ़ावा देने वाले केमिकल पाए गए हैं तो यह सभी के लिए एक चिंता का विषय हैं. इससे पहले सिंगापुर इन मसालों की बिक्री पर बैन लगा चुका है.