menu-icon
India Daily

Hindi Diwas: हिंदी दिवस के मौके पर ऑस्ट्रलियाई हाई कमिश्नर ने दी हिंदी में बधाई, दोहे भी सुनाए

Hindi Diwas 2023: भारत में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हिंदी बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Hindi Diwas: हिंदी दिवस के मौके पर ऑस्ट्रलियाई हाई कमिश्नर ने दी हिंदी में बधाई, दोहे भी सुनाए

 

Hindi Diwas 2023: हर साल भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने हिंदी दिवस के मौके पर देशवासियों को हिंदी में बधाई दी. इस मौके पर उनके स्टाफ ने कबीर के दोहे भी सुनाए. इसके अलावा अधिकारियों ने कई मुहावरे भी सुनाए.


स्टाफ ने सुनाए मुहावरे

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिफ ग्रीन ने हिंदी बोलते नजर आए, बल्कि इस मौके पर उनके ऑफिस के लोग भी हिंदी में बधाई देते नजर आए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया. ग्रीन ने यह ट्वीट हिंदी में लिखा.

 


पीएम मोदी ने भी दी बधाई


दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे सभी परिवारजनों को हिंदी दिवस की बहुत -बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को और मजबूत करती रहेगी.

 

इसलिए मनाते हैं हिंदी दिवस

14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय किया था कि हिंदी केंद्र सरकार की कामकाज की भाषा होगी. भारत का अधिकांश क्षेत्र हिंदी भाषिक होने के कारण यह फैसला लिया गया था. 14 सितंबर 1953 से पूरे देश में हर साल इसे हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः Aliens: इस देश की संसद में दिखाए गए एलियन के रहस्यमयी शव, वैज्ञानिकों ने बताया 1000 साल पुराने हैं शव