म्यांमार में ऊंची इमारतें बनीं झूला, भूकंप का दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल
Bangkok Earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को दो जबरदस्त भूकंप आए, जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.5 और 7 रिक्टर स्केल पर मापी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इनका केंद्र 10 किमी की गहराई में था.

Bangkok Earthquake: शुक्रवार को मध्य म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी नेपीता में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और थाईलैंड, चीन सहित कई अन्य देशों में झटके महसूस किए गए. बता दें कि USGS के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. झटके इतने तेज थे कि बैंकॉक में कुछ मेट्रो और लाइट रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
वहीं बैंकॉक के चाटुचक में आए भूकंप के तेज झटकों ने गगनचुंबी नाम के इमारत को चंद सेकंड में ताश के पत्तों की तरह गिरा दिया. वायरल वीडियो में लोग चीखते-चिल्लाते हुए सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आ रहे हैं, जबकि धूल का गुबार पूरे इलाके में फैल गया.
सागाइंग फॉल्ट - दुनिया के सबसे भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में से एक
बताते चले कि म्यांमार का सागाइंग फॉल्ट दुनियाभर में सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है. 23 मई 1912 को यहां 7.9 तीव्रता का सबसे घातक भूकंप आया था, जिसने ताउंगगी के पास भारी तबाही मचाई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तबाही के वीडियो
वहीं, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भूकंप से तबाह हुई इमारतों और मलबे के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
Also Read
- कन्हैया कुमार के मंदिर में जाने पर विवाद! कांग्रेस ने बीजेपी पर क्यों लगाया भगवान परशुराम के वंशजों के अपमान का आरोप?
- Myanmar Earthquake: तेज भूकंप के झटके से हिल गया म्यांमार, भारत के कई राज्य में दिखा असर, रिएक्टर स्केल में 7.2 की तीव्रता
- कुणाल कामरा को गिरफ्तारी का डर! मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे कॉमेडियन, अंतरिम जमानत की मांग