menu-icon
India Daily

Kasur Police Raid: पाकिस्तान में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़, VIDEO में दिखे नेताओं के बच्चे; दो पुलिस सस्पेंड

Pakistan Viral Video: पुलिस ने एक छापे के दौरान 55 युवाओं को अवैध पार्टी करते हुए पकड़ा, जिसमें 30 लड़के और 25 लड़कियां शामिल थीं. सभी को मुस्तफाबाद थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Kasur Rave Party
Courtesy: Social Media

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान के कसूर जिले में एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारने के बाद दो पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां 30 लड़के और 25 लड़कियां पार्टी करते मिले. यह छापा मुस्तफाबाद थाना पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) ईसा खान के निर्देश पर मारा गया.

तेज म्यूजिक, डांस और नशे की जानकारी पर हुई कार्रवाई

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फार्महाउस में लाउड म्यूजिक, अश्लील डांस, शराब और ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा है. इस आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से शराब और साउंड सिस्टम भी जब्त कर लिया.

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद

इस छापेमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी हिरासत में लिए गए युवाओं को लाइन में खड़ा करके उनका वीडियो बनाते नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई युवक पाकिस्तानी सेना के उच्चाधिकारियों और पीएमएल-एन नेताओं के बच्चे बताए जा रहे हैं.

वीडियो बनाने पर दो अफसरों पर गिरी गाज

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने निजता के उल्लंघन को लेकर पुलिस की तीखी आलोचना की. जवाब में डीपीओ ने जांच बैठाई, जिसमें सामने आया कि एसएचओ और जांच अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीडियो बनाया था, जिसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस ने सफाई दी कि यह वीडियो किसी आधिकारिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से शूट किया गया था.

कोर्ट ने रिहा किया सभी बंदियों को

बताते चले कि स्थानीय अदालत ने सभी पकड़े गए युवाओं के खिलाफ मुकदमा खारिज करते हुए कहा कि गिरफ्तारी का कोई पुख्ता कानूनी आधार नहीं है. साथ ही, सभी को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया गया.