menu-icon
India Daily

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का एक और 'खूंखार' कमांडर ढेर, जाने कौन था सुहैल हुसैन हुसैनी?

इज़राइल ने सोमवार को घोषणा की कि उसने हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी को मार गिराया है. सुहैल, ईरान और हिज़्बुल्लाह के बीच दाना-पानी, बजट और हथियारों के ट्रांसफर के मैनेजमेंट में बड़ी भूमिका निभाता था. साथ ही समूह के मिलिट्री कैंपेन और मिसाइल डेवलपमेंट का कामकाज भी देखता था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hezbollah Another Commander Killed
Courtesy: India Daily

Hezbollah Another Commander Killed: इज़राइल ने सोमवार को कहा कि उसने हिज़्बुल्लाह मुख्यालय के कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी को एक सटीक हवाई हमले में मार गिराया है. बेरूत के पास इज़राइली लड़ाकू विमानों की ओर से किया गया यह हमला, हिज़्बुल्लाह के नेतृत्व को लक्षित करके इज़राइल की ओर से हाल ही में किए गए टारगेट किलिंग सीरीज का एक पार्ट है.

इज़राइली सेना ने कहा कि सुहैल हुसैन हुसैनी हिज़्बुल्लाह के सैन्य अभियानों में एक प्रमुख व्यक्ति था, जो ईरान और हिज़्बुल्लाह के बीच हथियारों के हस्तांतरण समेत समूह की सबसे संवेदनशील परियोजनाओं के रसद और बजट का प्रबंधन करता था.

जिहाद परिषद के सदस्य के रूप में, हिजबुल्लाह के भीतर सीनियर नेतृत्व, हुसैनी ने युद्ध के लिए हिजबुल्लाह की परिचालन योजनाओं की देखरेख करने और लेबनान और सीरिया से इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों का समन्वय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हुसैनी की ये टारगेट किलिंग हिजबुल्लाह के नेतृत्व को खत्म करने के लिए एक व्यापक इजरायली अभियान का हिस्सा है. पिछले हफ्तों में, इज़राइल ने हिजबुल्लाह के सात शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है, जिनमें सीनियर कमांडर भी शामिल हैं जो 1980 के दशक में इसकी स्थापना के बाद से संगठन के साथ रहे हैं.

सुहैल हुसैन हुसैनी कौन था?

  • सुहैल हुसैन हुसैनी बेरूत में हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय के कमांडर था.
  • उसने युद्ध योजनाओं समेत हिज़्बुल्लाह की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रसद और बजट का प्रबंधन किया.
  • हुसैनी ने ईरान से हिजबुल्लाह तक हथियारों के हस्तांतरण का समन्वय किया तथा उन्हें समूह के भीतर वितरित किया.
  • वो जिहाद परिषद्, हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व का सदस्य था.
  • हुसैनी ने अनुसंधान एवं विकास इकाई की देखरेख की जो सटीक निर्देशित मिसाइलों के निर्माण और हथियारों के भंडारण के लिए जिम्मेदार थी.