menu-icon
India Daily

बच्चों को मारा, सूनी की मांंओं की कोख, इजरायल ने हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार डाला

हिजबुल्लाह ने सीनियर कमांडर फुआद शुकर की मौत को लेकर कंफर्म कर दिया था. 30 जुलाई को शाम के समय इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में सीनियर कमांडर की मौत हुई है. सेना ने एक  इंटरव्यू में बताया कि यह हमला ‘इजरायल नियंत्रित गोलान हाइट्स’ में 12 बच्चों और टीनएजर्स की हत्या का बदला था. लेकिन हिजबुल्लाह ने इस मामले की  जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Fuad Shukr
Courtesy: Twitter

Beirut Air Strike: इजरायली सेना ने कहा है कि उसने बेरूत एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया है. पहले हिजबुल्लाह के तरफ से इस खबर को लेकर कोई अपडेट नहीं आया था लेकिन अब कमांडर की मौत को कंफर्म कर दिया है. 30 जुलाई को शाम के समय इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में सीनियर कमांडर की मौत हुई है. सेना के एक प्रवक्ता ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि, ये हमला ‘इजरायल नियंत्रित गोलान हाइट्स’ में 12 बच्चों और टीनएजर्स की हत्या के जवाब में था. 

दरअसल, 27 जुलाई को जब बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे तब उनपर हमला हुआ था. हालांकि, इस मामले की जिम्मेदारी लेने के लिए हिजबुल्लाह ने मना कर दिया है. उसी तरफ इजरायल ने इस मामले पर जवाबी कार्रवाई की बात कही थी. 

फुआद शुकर को बनाया निशाना

इजरायली सेना ने  30 जुलाई को दक्षिण बेरूत के एक उपनगर हारेट हरेक घातक हमला किया. इस दौरान उन्होंने हिजबुल्लाह के लेबनानी आतंकवादी समूह के वरिष्ठ कमांडर फुआद शुकर को निशाना बनाया था. इजरायली का कहना है कि 12 बच्चों और टीनएजर्स  की मौत के पीछे कमांडर फुआद शुकर का हाथ है. इस मामले को लेकर इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. 

तीन लोगों की हुई मौत

लेबनान के हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा है कि इस घातक हमले में 1 महिला और 2 बच्चों के साथ लगभग तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दर्जन लोग घायल हैं और कई लोगों की लापता होने की आशंका है. उनके बयान में यह जिक्र नहीं किया गया है कि हमले में फुआद शुकर की मौत हुई है जिसका दावा इजरायल सेना ने किया है.  एक बयान में लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा कि आवासीय बिल्डिंग पर हमला किया गया था. इस हमले के बाद मलबे का ढेर लग गया था.