menu-icon
India Daily

हमास के हमले की बरसी पर दहला इजराइल, 7 अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने पूरी रात दागे रॉकेट

Israel-Hamas: पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमलों के बाद से इजरायल और गाजा के बीच युद्ध लगातार जारी है. हाल ही में, हमास के हमले के एक साल होने पर, लेबनान स्थित हिजबुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाया. सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजरायलियों पर रात भर कई रॉकेट दागे है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel-Hamas
Courtesy: Twitter

Hezbollah Rains Rocket: पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमलों के बाद से इजरायल और गाजा के बीच युद्ध लगातार जारी है. हाल ही में, हमास के हमले के एक साल होने पर, लेबनान स्थित हिजबुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाया. सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजरायलियों पर रात भर कई रॉकेट दागे है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. इसके बीच इस्फ़हान के पास एक विस्फोट होने की खबर सामने आई है. इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया, "8 अक्टूबर में एक घंटे से भी कम समय पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल की और कई प्रोजेक्टाइल लॉन्च दागे हैं. 

हिजबुल्लाह ने कहा कि 'फादी 1' मिसाइलों से हाइफा के पास एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और  65 किमी दूर तिबेरियस पर भी हमला किया. इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि 190 प्रोजेक्टाइल इजरायल की सीमा में घुसे, जिसमें से कई हमलों में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. इजरायल की सेना ने कहा कि वायु सेना दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की थी जिसमें दो इजरायली मारे गए थे. अब तक लेबनान में 11 इजरायली सैनिकों की जान चली गई है. 

क्षेत्रीय तनाव की वृद्धि

इस संघर्ष में अब तक लगभग 2,000 लेबनानी मारे जा चुके हैं. सोमवार को इजरायल ने एक घंटे के भीतर दक्षिणी लेबनान में 120 ठिकानों पर हवाई हमले किए. इनमें हिजबुल्लाह के मिसाइल बल और खुफिया केंद्र शामिल हैं. इस सैन्य ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य हिजबुल्लाह की नियंत्रण क्षमता और फायरिंग क्षमताओं को कमजोर करना है.

युद्ध का खतरा

गाजा में शुरू हुए इस युद्ध ने अब पूरे पश्चिम एशिया में फैलने का खतरा पैदा कर दिया है. क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच, ईरान के इस्फ़हान में विस्फोट की खबरें भी आई हैं. यह सभी घटनाएं संकेत देती हैं कि संघर्ष की आग केवल इजरायल और गाजा तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि इसके गंभीर क्षेत्रीय परिणाम भी हो सकते हैं.