menu-icon
India Daily

इजरायल के शहर 'सफेद' पर हिजबुल्ला ने दाग दिए दर्जनों रॉकेट, क्या बदला लेगी IDF?

Israel Hamas War: ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने इजरायल के सफेद शहर की ओर दर्जनों रॉकेट के जरिए हमला किया है. इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. इजरायली सेना ने कहा कि कुछ रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया गया जबकि कुछ गिरने में कामयाब रहे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hamas War
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: इजरायल रक्षा बलों (IDF) के अनुसार, ईरान समर्थित लेबनानी गुट हिजबुल्ला ने शनिवार सुबह उत्तरी इजरायली शहर सफेद और आसपास के इलाकों की ओर लगभग 55 रॉकेट दागे हैं.  टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार , लेबनान की ओर से किए गए हमले में दो बार बमबारी की गई.  हालांकि इस दौरान कई रॉकेटों को रोक दिया गया लेकिन कुछ खुले इलाकों में वह गिरने में कामयाब रहे जिससे आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

आईडीएफ ने पुष्टि की है कि उन्होंने हमलों के तुरंत बाद दक्षिणी लेबनान में रॉकेट लांचरों को निशाना बनाकर जवाब दिया. सफेद और आस-पास के कई समुदायों में रॉकेट सायरन बजने लगे, जिससे निवासियों को अगले हमलों के बारे में पता लग गया.  

बंधकों को घर लाने की चिंता 

शुक्रवार को इजरायली सेना पत्रकारों को दक्षिणी गाजा में सैनिकों द्वारा खोजी गई सुरंगों में ले गई. इस दौरान सेना ने उन्हें वह कक्ष भी दिखाया जहां एक सितंबर को हमास द्वारा मारे गए छह इजरायली बंधकों के शवों को बरामद किया था.  इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगरी ने सुरंग की ओर जाने वाले शाफ्ट के बगल में खड़े होकर संवाददाताओं से कहा कि यहाँ तेल अल-सुल्तान में सुरंगों का एक पूरा चक्रव्यूह है. उन्होंने कहा कि हमें बंधकों को गाजा से घर लाने की चिंता है. 


छह बंधकों की हत्या

इजरायली सेना ने कहा है कि छह बंधकों की हत्या 29 अगस्त की रात को की गई थी और उनके शव लगभग दो दिन बाद सैनिकों ने बरामद किए. सेना ने कहा है कि तेल अल-सुल्तान सुरंग एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. इजरायली सेना ने इसे हाल ही में डिटेक्ट किया है. सेना ने इस हफ्ते कहा कि पिछले कुछ महीनों में सैनिकों ने लगभग 13 किलोमीटर भूमिगत सुरंग मार्गों का पता लगाया है.