Israel news: हिजबुल्लाह का इजरायल पर बड़ा अटैक, दागी 135 'फादी-1' मिसाइल

Israel news: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि शाम हाइफा पर रॉकेट दागे हैं. इसके पहले भी हिजबुल्लाह ने फादी-1 मिसाइल का इस्तेमाल किया था. इजरायल में आज लोग हमास के हमले की पहली बरसी मना रहे हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

Israel news: हिजबुल्लाह एक बार फिर से इजरायल पर अटैक किया है. इस बार लेबनान से हिजबुल्लाह ने कम से कम 135 'फादी-1' मिसाइल इजरायल के हाइफा क्षेत्र में दागे हैं. हमले में कई लोग घायल हुए हैं. पूरे शहर में खौफ फैल गया. सायरन बजने लगे, जिसके बाद लोग शेलटर में भागते नजर आए. जवाब में इजरायल ने भी लेबनान को दहलाया. हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर बमबारी की और उन्हें तबाह कर दिया.

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि शाम हाइफा पर रॉकेट दागे हैं. इसके पहले भी हिजबुल्लाह ने फादी-1 मिसाइल का इस्तेमाल किया था. इजरायल में आज लोग हमास के हमले की पहली बरसी मना रहे हैं. पिछले साल सात अक्टूबर को हमास ने दक्षिण इजरायल पर 20 मिनट में 5000 से अधिक मिसाइल दागी और 1200 लोगों को मार डाला. इसके बाद सीमा में घुसपैठ करके जमकर कत्लेआम किया. 250 से अधिक लोगों को बंधक बना दिया और सैकड़ों को मार डाला.

जंग मे इजरायल को भारी नुकसान

इजरायल की सेना ने कहा कि सोमवार शाम 5 बजे तक इजरायली क्षेत्रों बमबारी हुई. हमले से मध्य इज़रायल के हाइफ़ा क्षेत्र में दस लोगों और दक्षिण में दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. एक साल से जारी जंग में भारी नुकसान हुआ है.  आंकड़ों के अनुसार, युद्ध की शुरुआत से अब तक गाजा पट्टी में आईडीएफ की ओर से लगभग 17,000 हमास कार्यकर्ताओं और अन्य आतंकवादी समूहों के सदस्यों को मार गिराया गया है. 

सैकड़ों सैनिक मारे गए 

7 अक्टूबर से अब तक कुल 728 सैनिक, रिजर्व सैनिक और स्थानीय सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं और 4,576 अन्य घायल हुए हैं. इनमें से 346 गाजा में ज़मीनी हमले के दौरान मारे गए और 2,299 घायल हुए. आईडीएफ ने गाजा में मित्रतापूर्ण गोलीबारी तथा अन्य सैन्य-संबंधी दुर्घटनाओं के कारण मारे गए 56 सैनिकों की भी सूची दी है.