IPL 2025

इजरायल के हमलों में मारा गया हिजबुल्लाह बटालियन कमांडर अहमद अदनान, वायुसेना ने जारी किया वीडियो

हिजबुल्लाह पर आरोप है कि उसने हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर, 2023 को इजरायल की मुख्य भूमि पर रॉकेट और ड्रोन से हमले किए, जिसमें नागरिक समुदाय और सैन्य चौकियां निशाने पर थीं.

Imran Khan claims

दक्षिण लेबनान में इजरायली हवाई हमलों ने हिजबुल्लाह के राडवान बल के बटालियन कमांडर अहमद अदनान बाजीजा को मार गिराया है. यह जानकारी 'टाइम्स ऑफ इजरायल' ने दी. हमलों में हिजबुल्लाह के अन्य लड़ाकों के एक समूह को भी निशाना बनाया गया. इजरायली वायुसेना ने सीरिया के लताकिया बंदरगाह क्षेत्र पर भी रातभर हमले किए, जहां जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजीं. इजरायली वायुसेना ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें यह हमला दिखाया गया है. हिजबुल्लाह पर आरोप है कि उसने हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर, 2023 को इजरायल की मुख्य भूमि पर रॉकेट और ड्रोन से हमले किए, जिसमें नागरिक समुदाय और सैन्य चौकियां निशाने पर थीं.

इजरायल की जवाबी कार्रवाई
इन हमलों के जवाब में इजरायल ने हाल के दिनों में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और संबद्ध आतंकी समूहों के सदस्यों पर लगातार हमले जारी रखे हैं. इजरायल ने अपनी रणनीति के तहत आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. दक्षिण लेबनान में निशाना बनाए गए ठिकानों पर सटीक हमले किए गए, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को कुचलना है.

हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध फिर शुरू
उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच पहला संघर्षविराम समझौता खत्म होने के बाद इजरायल ने गाजा पर नए सिरे से हवाई हमले शुरू किए, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए अभियान में अब तक करीब 600 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल ने पहले ही गाजा के लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों के लिए भोजन, ईंधन और मानवीय सहायता की आपूर्ति बंद कर दी थी, ताकि हमास पर संघर्षविराम वार्ता के लिए दबाव बनाया जा सके.

इजरायल-हमास युद्ध के विनाशकारी परिणाम
2023 में हमास के नेतृत्व में हुए पहले हमले में 1,200 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, और 251 बंधकों को अगवा किया गया था. अधिकांश बंधकों को संघर्षविराम समझौतों या अन्य सौदों के जरिए रिहा कर लिया गया. इजरायली सेना ने आठ जीवित बंधकों को बचाया और दर्जनों के शव बरामद किए. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों में 49,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसमें कितने लड़ाके थे, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं. इजरायल का दावा है कि उसने करीब 20,000 लड़ाकों को मारा, हालांकि इसके सबूत नहीं दिए गए.

India Daily