दक्षिण लेबनान में इजरायली हवाई हमलों ने हिजबुल्लाह के राडवान बल के बटालियन कमांडर अहमद अदनान बाजीजा को मार गिराया है. यह जानकारी 'टाइम्स ऑफ इजरायल' ने दी. हमलों में हिजबुल्लाह के अन्य लड़ाकों के एक समूह को भी निशाना बनाया गया. इजरायली वायुसेना ने सीरिया के लताकिया बंदरगाह क्षेत्र पर भी रातभर हमले किए, जहां जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजीं. इजरायली वायुसेना ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें यह हमला दिखाया गया है. हिजबुल्लाह पर आरोप है कि उसने हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर, 2023 को इजरायल की मुख्य भूमि पर रॉकेट और ड्रोन से हमले किए, जिसमें नागरिक समुदाय और सैन्य चौकियां निशाने पर थीं.
इजरायल की जवाबी कार्रवाई
כלי-טיס של חיל-האוויר, בהכוונת אוגדה 91, תקף במהלך הלילה בדרום לבנון וחיסל את המחבל אחמד עדנאן בג'יג'ה, מפקד גדוד ב'כוח רדואן' של ארגון הטרור חיזבאללה. pic.twitter.com/XPbvZ3wKVi
— Israeli Air Force (@IAFsite) March 27, 2025
हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध फिर शुरू
उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच पहला संघर्षविराम समझौता खत्म होने के बाद इजरायल ने गाजा पर नए सिरे से हवाई हमले शुरू किए, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए अभियान में अब तक करीब 600 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल ने पहले ही गाजा के लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों के लिए भोजन, ईंधन और मानवीय सहायता की आपूर्ति बंद कर दी थी, ताकि हमास पर संघर्षविराम वार्ता के लिए दबाव बनाया जा सके.
इजरायल-हमास युद्ध के विनाशकारी परिणाम
2023 में हमास के नेतृत्व में हुए पहले हमले में 1,200 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, और 251 बंधकों को अगवा किया गया था. अधिकांश बंधकों को संघर्षविराम समझौतों या अन्य सौदों के जरिए रिहा कर लिया गया. इजरायली सेना ने आठ जीवित बंधकों को बचाया और दर्जनों के शव बरामद किए. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों में 49,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसमें कितने लड़ाके थे, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं. इजरायल का दावा है कि उसने करीब 20,000 लड़ाकों को मारा, हालांकि इसके सबूत नहीं दिए गए.