Fire In China: चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई में मंगलवार रात एक नर्सिंग होम में लगी भीषण आग ने 20 लोगों की जान ले ली. यह हादसा रात करीब 9 बजे चेंगदे शहर के लोंगहुआ काउंटी स्थित एक वृद्धाश्रम में हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की और बताया कि बाकी बचे लोगों को इलाज और निगरानी के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
260 बुज़ुर्गों का था सहारा बना गुओन सीनियर होम
बता दें कि हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने के वक्त 300 बेड वाले इस नर्सिंग होम में करीब 260 बुज़ुर्ग रह रहे थे. इनमें से 98 लोग पूरी तरह से विकलांग थे, जबकि 84 अर्ध-विकलांग और बाकी 78 अपनी देखरेख खुद कर सकते थे. यह वृद्धाश्रम बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए रहने, भोजन और डेकेयर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा था.
आग का कारण अज्ञात, संचालक हिरासत में
हालांकि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने नर्सिंग होम के संचालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. इस हादसे ने चीन में नर्सिंग होम की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में जियांग्शी प्रांत के शिन्यु शहर में एक इमारत में लगी आग में 39 लोगों की मौत हुई थी. उस मामले में 50 से ज़्यादा अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी. उस हादसे की वजह एक अवैध कोल्ड स्टोरेज निर्माण बताई गई थी, जिससे करोड़ों की आर्थिक क्षति भी हुई थी.