menu-icon
India Daily

Heathrow Airport: हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्लैकआउट! बिजली गुल होने से उड़ानें ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Heathrow Airport: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक विद्युत सबस्टेशन में आग लगने के कारण हवाई अड्डा पूरे दिन के लिए बंद रहने की सूचना दी गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Heathrow Airport
Courtesy: Social Media

Heathrow Airport: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक बड़ा संकट खड़ा हो गया, जब वहां हाई वोल्टेज सबस्टेशन में आग लगने से पूरे एयरपोर्ट की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इस कारण दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक हीथ्रो को पूरी तरह से बंद करना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस घटना के चलते हवाई यात्रा पर 15 घंटे से अधिक समय तक प्रभाव पड़ा, जिससे हजारों यात्री फंस गए.

बता दें कि शुक्रवार रात को हीथ्रो एयरपोर्ट प्रशासन ने घोषणा की कि एयरपोर्ट अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और सीमित क्षमता में उड़ानों को संचालित किया जा रहा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''हमने विमानों के प्रत्यावर्तन और स्थानांतरण को प्राथमिकता दी है और अब सुरक्षित रूप से उड़ानों को फिर से शुरू कर रहे हैं.'' एयरपोर्ट प्रशासन को उम्मीद है कि शनिवार, 22 मार्च तक पूरी तरह से संचालन बहाल कर दिया जाएगा, हालांकि यात्रियों को सप्ताहांत में देरी का सामना करना पड़ सकता है.

यात्रियों से बिना सूचना एयरपोर्ट न आने की अपील

वहीं, हीथ्रो प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट तब तक न आएं जब तक उनकी एयरलाइन द्वारा पुष्टि न कर दी जाए. बयान में कहा गया, ''हम समझते हैं कि यह असुविधाजनक है, लेकिन हमारी प्राथमिकता यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.''

लंदन फायर ब्रिगेड की जांच जारी, आग को बताया 'असंदिग्ध'

लंदन फायर ब्रिगेड (LFB) के मुताबिक, हाई वोल्टेज सबस्टेशन में लगी आग में 25,000 लीटर कूलिंग ऑयल से भरा एक ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल गया. आग की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन दल ने इसे काबू में करने में काफी मशक्कत की. डिप्टी कमिश्नर जोनाथन स्मिथ ने पुष्टि की कि यह आग संदिग्ध नहीं लगती और इसकी गहन जांच जारी है. LFB ने यह भी कहा कि अब उनकी जांच बिजली वितरण उपकरणों पर केंद्रित होगी.