menu-icon
India Daily

हजारों सपनों के साथ आई सात समंदर पार, अब पति ने उतारा मौत के घाट! लंदन में मिला भारतीय महिला का शव

Harshita Brella: दिल्ली की रहने वाली हर्षिता ब्रेला की पिछेल साल शादी हुई थी. जिसके बाद वो हजारों सपनों लिए अपने पति के साथ लंदन आई थी. अब वहां उनका शव एक गाड़ी की डिग्गी में मिला है. इस घटना का आरोप पति पंकज लांबा पर लगाया जा रहा है. हालांकि मामले की जांच अभी भी की जा रही है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Harshita Brella
Courtesy: Social Media

Harshita Brella: दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला इसी साल अप्रैल महीने लंदन गई थी. महिला अपने पति पंकज लांबा के साथ शादी के बाद हजारों सपने लिए अपने देश और परिवार से दूर आई थी. लेकिन जिसके भरोसे आई उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.  हालांकि महिला को इस बात का आभास हो चुका था कि उसकी जान खतरे में है. उसने इस घटना से पहले अपनी मां को कहा था कि उसका पति उसे मार देगा. 

लंदन पुलिस को 14 नवंबर को हर्षिता का शव बीच सड़क पर गाड़ी की डिग्गी में मिला. इस घटना में मुख्य अपराधी उनके पति पंकज लांबा को बताया जा रहा है. बीबीसी से बात करते हुए मृतिका की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से कुछ हफ़्ते पहले ही बात की थी. बात करते हुए महिला ने अपनी मां से कहा था कि मैं उसके पास वापस नहीं जाऊँगी. वह मुझे मार देगा. महिला द्वारा ये बात कहने के कुछ दिन बाद ही उसका शव सड़क पर लगी गाड़ी में मिला है. 

मां ने बताई पूरी कहानी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि दिल्ली में पैदा हुई हर्षिता ब्रेला ने पिछले साल अगस्त में लांबा से शादी करने के बाद इस साल अप्रैल में यूके चली गई थी. जहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतिका की मां ने बताया कि उनकी बेटी बहुत सरल, बहुत मासूम थी. उसने लोगों से कभी कोई लड़ाई तक नहीं की थी. शादी के बाद लांबा उसे बहुत परेशान करता था. मृतिका के परिवार का मानना ​​है कि लांबा भारत में है, लेकिन उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है. हालांकि यह घटना लंदन की है इसलिए यहां की पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करने का आदेश नहीं है. महिला के परिवार वालों ने न्याय की मां की है. उन्होंने कहा कि मैं उससे कहती थी, जब मैं मर जाऊंगी तो मैं चाहती हूं कि तुम मेरा अंतिम संस्कार करो. मुझे नहीं पता था कि मुझे उसका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिवार ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मौत से कुछ सप्ताह पहले उनकी बेटी का गर्भपात हो गया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि लांबा ने अपनी पत्नी को मारा था. उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर सारी बात की जानकारी दे रही थी. लेकिन वो उसे किसी से भी बात करने से भी रोकता था. वो जब भी फोन करती थी बहुत जोर से रो रही होती थी. पिछली रिपोर्टों के अनुसार ब्रेला ने अगस्त में पुलिस को घरेलू दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद लांबा को 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया और घरेलू हिंसा सुरक्षा आदेश लागू किया गया. स्वतंत्र पुलिस आचरण कार्यालय (IOPC) ने कहा कि वह ब्रेला के साथ नॉर्थम्पटनशायर पुलिस के संपर्क की जांच करेगा. जांच सुनवाई में उसकी मौत का अनंतिम कारण टॉक्सिकोलॉजी और हिस्टोलॉजी लंबित मैनुअल स्ट्रैंगुलेशन के रूप में दर्ज किया गया था.

सम्बंधित खबर