menu-icon
India Daily

युद्धविराम वार्ता पर हमास का बदला रुख, क्या ट्रंप की सख्त चेतावनी का है ये असर?

अमेरिका और हमास के बीच हालिया वार्ताओं से सकारात्मक परिणामों की संभावना बढ़ी है. डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के प्रभाव से हमास के रुख में बदलाव आया है, जिससे अमेरिका ने पहली बार सीधे संवाद स्थापित किया है. बंधकों की रिहाई की संभावना भी है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump
Courtesy: Social Media

Donald Trump: गाजा में जारी युद्धविराम को आगे बढ़ाने और बंधकों की रिहाई को लेकर अमेरिका और हमास के बीच बातचीत तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद हमास के तेवर नरम पड़ गए हैं. माना जा रहा है कि हमास कुछ बंधकों को छोड़ने पर सहमत हो सकता है.

आपको बता दें कि रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के राजनीतिक सलाहकार ताहेर अल-नोनो ने पुष्टि की है कि अमेरिकी दूत एडम बोहेलर के साथ वार्ता हो रही है. नोनो ने कहा कि हमास अमेरिका और इजरायल की दोहरी नागरिकता वाले बंधक एडन एलेक्जेंडर की रिहाई के लिए तैयार हो सकता है. उन्होंने कहा, ''हमारा रुख सकारात्मक है और इस मुद्दे पर बातचीत जारी है.'' यह पहली बार है जब अमेरिका ने हमास के साथ सीधे बातचीत की है. अब तक अमेरिका हमास को आतंकी संगठन मानते हुए इससे किसी भी प्रकार की सीधी वार्ता से बचता रहा है.

कतर में होगी अहम वार्ता

इस बीच, इजरायल अपने अधिकारियों का एक दल कतर की राजधानी दोहा भेजेगा, जहां हमास के साथ परोक्ष वार्ता होगी. हमास पहले ही संकेत दे चुका है कि वह युद्धविराम के दूसरे चरण के लिए तैयार है.

हमास कमांडर की मौत से बढ़ा तनाव

बता दें कि हाल ही में इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में हमास के शीर्ष कमांडर आयसर अल-सादी को मार गिराया. इजरायली सेना के मुताबिक, वह उसे गिरफ्तार करना चाहते थे, लेकिन सैन्य अभियान के दौरान उसकी मौत हो गई. इस अभियान के दौरान हिंसक झड़पें हुईं, जिससे तनाव और बढ़ गया.