Israel-Hamas War: हमास ने जारी किया इजरायली बंधक का इमोशनल वीडियो, ट्रंप और नेतन्याहू से लगाई मदद की गुहार!

फिलिस्तीनी संगठन हमास ने 20 वर्षीय इस्राइली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर का वीडियो जारी किया. एडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मदद की गुहार लगाई. तीन मिनट के इस वीडियो में एडन कमजोर दिख रहे हैं और अपनी रिहाई के लिए इजरायली सरकार पर दबाव बनाने की अपील कर रहे हैं.

Twitter
Princy Sharma

Israeli American Hostage Video: 7 अक्टूबर 2023 के हमास हमले में 1,207 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इनमें से अब भी 97 बंधक गाजा में कैद हैं. नवंबर 2023 में एक छोटे युद्धविराम के दौरान 80 इस्राइली और 25 अन्य बंधकों को छोड़ा गया था. अब इस्राइली-अमेरिकी बंधक एडन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रिहाई के लिए मदद की अपील करते हुए दिखाई दे रहा है.

फिलिस्तीनी संगठन हमास ने शनिवार को 20 वर्षीय इस्राइली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेडर का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में एडन ने अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उनकी रिहाई के लिए मदद की अपील की. 

वीडियो में दिया इमोशनल मैसेज

3 मिनट के इस वीडियो में एडन कमजोर और चिंतित दिख रहे हैं. वह अंधेरे कमरे में बैठे, हिब्रू और अंग्रेजी में अपनी बात रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस्राइलियों से अपनी सरकार पर दबाव बनाने और अमेरिका से अपनी ताकत का इस्तेमाल करने की अपील की. यह वीडियो हमास के सैन्य संगठन इज्जदीन अल-कसम ब्रिगेड द्वारा जारी किया गया है.

मां का दर्द और उम्मीद  

एडन की मां येल ने वीडियो को दर्दनाक बताया लेकिन इसे बंधकों की दुर्दशा को उजागर करने वाला भी माना. तेल अवीव (Te Aviv ) में एक रैली में उन्होंने कहा, 'यह वीडियो हमें उम्मीद देता है, लेकिन यह दिखाता है कि एडन और अन्य बंधक कितनी कठिनाई में हैं.' उन्होंने नेतन्याहू सरकार से युद्ध समाप्त कर बंधकों को रिहा करने के लिए समझौता करने की अपील की.

नेतन्याहू का बयान 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस वीडियो को 'क्रूर मनोवैज्ञानिक युद्ध' करार दिया और एडन के परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार बंधकों की रिहाई के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. वहीं, हमास नेता काहिरा में सीजफायर और बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर चर्चा के लिए पहुंचे.