menu-icon
India Daily

बंधकों की लाशें लौटाएगा हमास, पूरे इजरायल में पसरा मातम, PM बेंजामिन नेतन्याहू के भी निकले आंसू

बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी कहा कि उनका और पूरे देश का दिल टूट चुका है. उन्होंने इस तरह के कृत्य से नफरत करते हुए, हमास को 'राक्षस' करार दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Hamas releases 4 dead hostages today Benjamin Netanyahu emotional message
Courtesy: Social Media

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को एक भावुक संदेश में कहा कि गुरुवार को इजरायल के लिए एक बहुत ही कठिन और दुखभरा दिन होगा, क्योंकि चार मृत इजरायली बंधकों के शवों को इजरायल वापस लाया जाएगा. यह शव हमास द्वारा पहले ही पकड़े गए इजरायली बंधकों के थे, जो गाजा में हमले के दौरान कैद हो गए थे.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "कल इजरायल के लिए एक बहुत ही कठिन दिन होगा. एक ऐसा दिन जो शोक का दिन है, और एक ऐसा दिन जब हम अपने प्रिय बंधकों के शवों को घर ला रहे हैं."

इमोशनल हुए PM नेतन्याहू

नेतन्याहू ने पोस्ट में लिखा, "हम हमास के साथ जिस तरह के राक्षसों का सामना कर रहे हैं, उसे देखकर हमारा दिल टूट जाता है. हम दुखी हैं, लेकिन हम इस बात के लिए दृढ़ हैं कि ऐसा कभी नहीं होने पाए." उन्होंने यह भी बताया कि इस शोक के समय, पूरा देश बंधकों के परिवारों के साथ खड़ा है.

4 बंधकों की डेड बॉडी गुरुवार को इजरायल को मिलेंगी

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले इस सप्ताह घोषणा की थी कि वे चार मृत इजरायली बंधकों के शवों को गुरुवार को और छह जीवित बंधकों को शनिवार को रिहा करेंगे. इन बंधकों में इजरायल के सबसे छोटे और सबसे वृद्ध बंधक भी शामिल हैं.

गुरुवार को रिहा होने वाले शवों में एक परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं. यह परिवार बिबास परिवार के रूप में पहचाना गया है. इसमें शिरी बिबास, उनकी बेटी एरियल और बेटा कफीर बिबास के शव शामिल होंगे. ये शव पहले ही हमास द्वारा क़ैद किए गए थे और अब उन्हें इजरायल वापस लाया जाएगा.

परिवार के साथ खड़ा है पूरा देश

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह स्पष्ट किया कि वे और उनका पूरा देश इस दुख के समय में बंधकों के परिवारों के साथ हैं और हमास के कृत्यों की कड़ी आलोचना करते हैं. हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि इजरायल अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.