Israel Hamas War: इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को मार गिराया है. इजरायल ने कहा है कि उसने हमास के मिलिट्री विंग के प्रमुख और सात अक्तूबर हमले के मास्टरमाइंड मोहम्मद डेफ को खत्म कर दिया है. इज़रायली सेना ने गुरुवार को घोषणा की कि पिछले महीने साउथ गाजा के खान यूनिस में किए गए हमले में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ की मौत हो गई है.
एक सैन्य बयान में कहा गया आईडीएफ घोषणा करती है कि 13 जुलाई, 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के क्षेत्र में हमला किया और एक खुफिया आकलन के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद डेफ मारा गया.
Hamas military chief Mohammed Deif, who was considered to be one of the masterminds behind October 7 attack on Israel, was killed, say Israel Defense Forces pic.twitter.com/LkPU1DN3BL— ANI (@ANI) August 1, 2024
इजरायली सेना ने डेफ को मार गिराने की पुष्टि हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के एक दिन बाद की है. तेहरान में बीते दिन हमास के चीफ इस्माइल हानिया की एक रॉकेट हमले में मौत हो गई थी. हानिया की मौत की जानकारी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और हमास ने दे थी.
रिपोर्ट के अमुसार, मोहम्मद डेफ ने ही इजरायल पर हमास के सात अक्तूबर हमले की योजना बनाई थी. इस हमले में 1200 इजरायली लोगों की मौत हो गई थी. हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 13 जुलाई के हमले के बारे में कहा था कि इस हमले में 90 से ज्यादा लोग मारे गए हैं लेकिन डेफ की मौत से इंकार कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, जिस घर में डेफ ने शरण ले रखी थी उसके आस-पास 2000 पाउंड के बम गिरने की वजह से एक बड़ा गड्ढा हो गया था.
हमास की सैन्य शाखा एज्जेदिन अल-कस्साम ब्रिगेड का प्रमुख था. इजरायल पिछले तीन दशकों से इस खूंखार व्यक्ति की तलाश कर रहा था. साल 2015 में अमेरिका ने इसे ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में डाल दिया था. इजरायली सेना ने कहा कि डेफ ने पिछले कुछ वर्षों में इजरायल के खिलाफ कई हमले किए हैं. सेना ने बताया कि गाजा में हमास के प्रमुख याह्या सिनवार के साथ डेफ मिलकर काम करता था.