menu-icon
India Daily

हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को ‘रेड क्रॉस’ के किया हवाले

हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को गाजा में रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है. हमास-इजराइल के बीच 19 जनवरी को हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को उन्हें रिहा किया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Israeli soldier Aigam Berger

हमास ने बंधक इजराइली सैनिक ऐगम बर्जर को गाजा में रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है. हमास-इजराइल के बीच 19 जनवरी को हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को उन्हें रिहा किया गया. संघर्ष विराम समझौते का मकसद इजराइल और हमास के बीच विनाशकारी युद्ध को खत्म करना है.

इजराइली सेना ने भी कहा है कि उसे हमास द्वारा रेड क्रॉस को सौंपी गई महिला सैनिक मिल गई है. समझौते के शुरुआती छह सप्ताह में कुल 33 इजराइली बंधकों और लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होनी है. इजराइल ने कहा है कि उसे हमास की ओर से सूचना मिली है कि उनमें से आठ बंधकों की मौत हो चुकी है.

संघर्ष विराम समझौते के तहत रिहा होंगे बंदी:

संघर्ष विराम समझौते के तहत जिन इजराइलियों को रिहा किया जाना है, उनमें महिला सैनिक आगम बर्जर (20), अर्बेल येहूद (29) नामक महिला और 80 वर्षीय व्यक्ति गेडी मोसेज शामिल हैं. बृहस्पतिवार को रिहा किए जाने वाले थाई नागरिकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है.

दूसरी ओर, इजराइल की जेलों से रिहा होने वाले 110 लोगों में से 30, इजराइलियों के खिलाफ घातक हमलों के दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. रिहा होने वालों में पूर्व चरमपंथी जकारिया जुबैदी शामिल हैं, जो 2021 में जेल से भाग गया था. हालांकि कुछ दिन बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)