Israel Hamas War: हमास के खिलाफ जारी इजरायली सैन्य अभियान ने गाजा को कब्रिस्तान बना दिया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक रिफ्यूजी कैंप पर हुए हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और दर्जनों मलबों के नीचे दबे हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने इस कथित हमले पर अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गाजा के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप के एक आवासीय इलाके के अपार्टमेंट को निशाना बनाया है. इस हमले में सैकड़ों लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी एएफपी ने एक वीडियो में बताया कि घनी आबादी वाले इलाके में हुए हमले में कम सम कम 47 शव बरामद किये गए हैं.
बीबीसी के अनुसार, गाजा शहर के उत्तर में जबालिया रिफ्यूजी कैंप वहां मौजूद आठ रिफ्यूजी कैंपों में सबसे बड़ा है. जुलाई 2023 तक यूएन ने वहां 116000 से ज्यादा शरणार्थियों को पंजीकृत किया था. यह इलाका छोटा और घनी आबादी वाला है जो सिर्फ 1.4 वर्ग किमी में फैला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह जबालिया उस इलाके में हैं जिसे इजरायल की ओर से निकासी क्षेत्र घोषित किया गया है.
अलजजीरा के अनुसार, मंगलवार को इजरायली बमबारी का शिकार गाजा का अल-शती शरणार्थी शिविर बना. फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. 7 अक्टूबर से हमले के बाद इजरायली हमलों में 8525 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. हमास के हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायलियों की जान गई है.
यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने हमास कमांडर के घर को मिट्टी में मिलाया, वेस्ट बैंक में भी ऑपरेशन जारी