Israel-Hamas war: बीते दिन यानी 7 अक्टूबर को इजरायल हमास युद्ध को पूरे 1 साल हो गए हैं. 2023 में इस घटनी की शुरुआत हुई थी. इस दौरान जब चरमपंथी समूह हमास के लोगों ने दक्षिण इजरायल में घुसकर 1000 से ज्यादा लोगों को मौत दी. कहा जाता है कि इस खतरनाक काम के पीछे पीछे हमास नेता याह्या सिनवार का दिमाग था. नेता याह्या सिनवार को हमले के दौरान मार दिए जाने का दावा किया जा रहा था.
हालांकि अब यह खबर को गलत साबित करते हुए इजरायली मीडिया आउटलेट The Jerusalem Post ने जानकारी दी है कि याह्या सिनवार जिंदा है. कतर से उसने सीक्रेट तरीके से बातचीत की है. इसे लेकर कतर के एक सीनियर डेप्लोमेट ने इस दावे झूठा कहा है. उनका कहना है कि कतर से हमास के अन्य नेता खलील अल-हयाह ने संपर्क साधा था.
मास्टरमाइंड हमास नेता याह्या सिनवार से जुड़ी यह खबर तब आई जब इजरायल गाजा शहर से हटाए गए फिलिस्तीनियों के एक शेल्टर होम में रॉकेट हमला किया गया था. इसके साथ सिनवार के हत्या की जांच भी हो रही थी. इसी पर कतर के अधिकारियों ने पहले भी बताया था कि याह्या सिनवार बीते 21 सितंबर को हुए इजरायली हमले में मारा गया है, क्योंकि लंबे समय से वह किसी भी अधिकारी से contact में नहीं है.
इजरायली सेना ने 21 सितंबर को किए गए हमले को लेकर कहा कि उन्होंने हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया था लेकिन फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया ऐसा कुछ नहीं है. जानकारी के लिए बता दें, इस साल अगस्त में इस्माइल हनीया के मारे जाने के बाद याह्या सिनवार हमास प्रमुख बना था. साल 1962 में याह्या सिनवार का जन्म हुआ था. शुरुआत में सिनवार ने हमास की सुरक्षा शाखा लीड से की थी.